चौरसिया का नाट्यपाठ आकाषवाणी पर

उमेश चौरसिया
अजमेर/रंगकर्मी एवं साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया रचित राजस्थानी नाटक ‘खरगोस री गवाही‘ के पाठ का प्रसारण आकाशवाणी के जयपुर केन्द्र से आज शुक्रवार 21 जून 2019 को रात्रि 10 बजे मिमझर कार्यक्रम के तहत होगा। ठेठ राजस्थानी भाषा की किस्सा गोई शैली में प्रस्तुत होने वाला यह दस मिनिट का नाट्यपाठ साहूकार की चतुराई से झूठे गजोधर को पकड़ने का रोचक कथानक लिये हुए है।

error: Content is protected !!