मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

आज दिनांक 21 जून को राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अजमेर आगमन पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाजयुमो कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में युवाओ ने शहर की शिक्षा से जुड़ी समस्या से अवगत कराया साथ ही मांग की गई कि जल्द समस्या निराकरण किया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाजयूमो प्रदेश प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि तीन प्रमुख समस्याओं की ओर मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित किया गया है।
1. शहर में स्थापित मदस विश्विद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की जाए क्योंकि लंबे अरसे से मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है एवं न्यायालय में विचाराधीन के कारण विश्वविद्यालय में किसी प्रकार का कार्य करवाने हेतु जब छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के पास जाते हैं तो किसी भी कार्य को नहीं करनी का एकमात्र बहाना की कुलपति जी के आने के बाद ही कार्य होगा इससे कार्य में रुकावट ही नहीं अपितु मदद से इस विद्यालय की छवि का भी नुकसान हो रहा है एवं जिस प्रकार विश्वविद्यालयों में हमेशा मदद से उस विद्यालय की छवि एक अच्छे विश्वविद्यालय के तौर पर रही है परंतु पिछले कुछ माह से माननीय कुलपति का जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है इससे छवि को भी नुकसान हो रहा है आप से अनुरोध है कि जब तक कुलपति का मामला न्यायालय में विचाराधीन है तब तक किसी अन्य विश्वमहाविद्यालय के कुलपति को अतिरिक्त प्रभार लिया संभागीय आयुक्त महोदय को अतिरिक्त प्रभार देकर विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों क्रियाकलापों वे कार्यों को आगे बढ़ा जाए जिससे किसी प्रकार की मदस विश्वविद्यालय की कार्य में रुकावट ना आए
2. जिस प्रकार लंबे अरसे से अजमेर के जिले का एकमात्र राजकीय विधि महाविद्यालय जो हर वर्ष अपनी मान्यता की मांग को लेकर ढूंढता है इस वर्ष भी अपनी मान्यता की मांग से जूझ रहा है हर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं जबकि अजमेर जिले का एकमात्र विधि महाविद्यालय विधि महाविद्यालय एकमात्र महाविद्यालय है जिस में प्रवेश प्रारंभ कभी दिसंबर में होते हैं तो कभी जनवरी में होते हैं जिससे अजमेर के आसपास निजी विधि महाविद्यालय एक मोटी रकम वसूल कर आम गरीब छात्रों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है एवं जिस प्रकार सरकारी महाविद्यालय की मान्यता हर वर्ष नहीं होने से अजमेर जिले के प्रथम वर्ष में प्रवेश अपेक्षित छात्र के मन में एक डर सा माहौल बना रहता है कि मैं जिस महाविद्यालय में पढ़ रहा हूं क्या प्रवेश लेने वाला हूं उसकी कहीं भविष्य में मान्यता के भाव में मेरे वर्ष खराब ना हो जाए। आप से अनुरोध है कि राजस्थान के संपूर्ण विधि महाविद्यालय की मान्यता हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करें एवं मान्यता दिलाने हेतु सरकार अपना ठोस कदम उठा छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ होने से रोक सके।
3. अजमेर शहर में अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर पर कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर जिनमें अग्निशमन यंत्र , लकड़ी के साज सजा से युक्त , बेसमेंट में संचालित , एक ही आने जाने का रास्ता इत्यादि सुरक्षा के साधन उपलब्ध हो ताकि छात्र जिस कोचिंग संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहा है वहां सुरक्षित महसूस हो पूर्व में भी कलेक्टर साहब के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया था कि अजमेर में कई कोचिंग सेंटर अवैध रूप से संचालित है एवं सरकार के द्वारा उन पर कार्यवाही की जाए परंतु आज दिनांक तक उनके हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया एवं अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर लगातार मोटी रकम वसूल कर संचालित किए जा रहे हैं अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द अवैध कोचिंग सेंटर पर कार्यवाही कर आने वाली किसी आपदा किसी दुर्घटना से बचा जा सके
ज्ञापन के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , युवा नेता हर्षत सारस्वत , युवा भाजपा नेता पंकज सोनी , अनुज माथुर , एडवोकेट राजा महाजन , विकास सिंह गौड़ अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन , दिनेश पमनानी ,अभिषेक चौधरी , एडवोकेट दिनेश शर्मा किशनगढ़ , जय गुप्ता , कमल कांत सोनी , विजय , गोपाल , आदि मौजूद थे

राजीव भारद्वाज बगरू
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर
मो: 9928577734

error: Content is protected !!