अजमेर स्टेशन 5-एस सर्टीफिकेट से सम्‍मानित

उत्तर पष्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन को कार्यस्‍थल को बेहतर रूप व्‍यवस्थित करने हेतु 5-एस कंसेप्‍ट सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने के फलस्‍वरूप मैसर्स क्‍वालिटी फोरम ऑफ इंडिया, के द्वारा 5-एस सर्टीफिकेट से सम्‍मानित किया गया है।
आज अजमेर स्टेशन के वी आई पी कक्ष में श्री, आदित्य मंगल अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन्स) ने क्‍यूसीएफआई प्रतिनिधि श्री अविनाश चंद्र उपाध्याय से 5-एस प्रमाण पत्र प्राप्‍त किया। इस अवसर पर श्री संतोष विजय, सीनियर डीईएनएचएम एवं श्री एन के वर्मा डीईएनएचएम सहित अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
5-एस एक कार्यस्‍थल आर्गेनाईजेशन का तरीका है, जिसमें जापानी सूची के पॉच शब्‍दरू सियरी, सेटॉन, सेसो, सिकेत्‍सु और शित्‍सुके का उपयोग किया जाता है। हिंदी में इन शब्‍दों को क्रमवार छंटाई या वर्गीकरण, सुव्‍यवस्थित, सफाई, मानकीकरण और अनुशासन के रूप में अनुवादित किया गया है। अजमेर स्टेशन ने 1-एस (सियरी), 2-एस (सेटॉन), 3-एस (सेसो), 4-एस (सिकेत्‍सु, 5-एस (शित्‍सुके) क्रमबद्ध रूप से लागू कर 5-एस प्रमाणपत्र प्राप्‍त किया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने अजमेर स्टेशन को 5-एस सर्टिफिकेट प्राप्‍त करने पर बधाई दी है और आगे भी इसी जिम्मेदारी से काम करने का आह्वान किया ताकि ऐसी और भी उपलब्धियां हासिल की जा सके।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!