गहलोत व डॉ.सिंह का किशनगढ़ हवाई पट्टी पर स्वागत

गहलोत का किशनगढ़ हवाई पट्टी पर स्वागत करते हुए ग्रामीण नर-नारी

गहलोत, डॉ.सिंह, डॉ.शर्मा, डॉ.चन्द्रभान एक पत्रिका का विमोचन करते हुए

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ.जितेन्द्र ंिसंह का किशनगढ़ हवाई पट्टी पर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री गहलोत यहां से भीलवाड़ा जिले के लिए प्रस्थान कर गये ।
हवाई पट्टी पर मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, किशनगढ़ के विधायक नाथूराम सिनोदिया, अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उनके साथ आये सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह तथा पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, जिला कलक्टर वैभव गालरिया भी मौजूद थे।
गहलोत को किशनगढ़ हवाई पट्टी पर विदाई
अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज अपरान्ह भीलवाड़ा जिले के प्रतापपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौटते हुए किशनगढ़ हवाई पट्टी पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विदाई दी गई। मुख्यमंत्री जयपुर के लिए प्रस्थान कर गये। हवाई पट्टी पर किशनगढ़ के विधायक नाथूराम सिनोदिया, अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, जिला कलक्टर वैभव गालरिया, पुलिस अधीक्षक राजेश मीना व तहसीलदार हरिताभ आदित्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!