अजमेर। बुधवार को गुरु नानक सिंह जयंती के अवसर पर सिख समाज ने गुरु नानक सिंह को नमन किया। इस अवसर पर अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गुरु नानक सिंह जयंती के अवसर पर जतोई दरबार में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव का समापन बुधवार को कर दिया गया। यहां पर तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ साहिब का समापन किया गया। जतोई दरबार में इस अवसर पर भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। ईसाई मोहल्ला स्थित संत हरिदास रामसाहिब दरबार में चल रहे 15 दिवसीय कार्तिक उत्सव व गुरूनानक जयन्ती महोत्सव का समापन बुधवार को किया गया। सुबह से ही भगवत और कार्तिक कथा का आयोजन किया गया। साढ़े 11 बजे से गुरूग्रन्थ साहिब का पाठ किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्तिक भगवान की कथा और भोग के साथ हुआ। बाद में गुरू की प्रसादी के रूप में भक्तों को लंगर छकाया गया।