रेलवे प्रशासन द्वारा श्रवणी मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का दिनांक 16.7.19 से 15.8.19 तक सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 16.7.19 से 15.8.19 तक सुल्तानगंज स्टेशन स्टेशन पर 13.26 बजे आगमन एवं 13.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.7.19 से 15.8.19 तक सुल्तानगंज स्टेशन पर 16.48 बजे आगमन एवं 16.50 बजे प्रस्थान करेगी ।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल के तिलकब्रिज स्टेशन पर नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा। उपरोक्त कार्य के कारण रद्द गाडिया निम्नानुसार है:
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहाँ से-कहाँ तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण की दिनांक
1. 19565 ओखा-देहरादून 19.07.19 को
2. 19566 देहरादून-ओखा 21.07.19 को
अहमदाबाद स्टेशन पर सीसी वाशेबल एप्रेन निर्माण कार्य के कारण गाडिया प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा अहमदाबाद स्टेशन पर वाशेबल एप्रेन निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस निर्माण कार्य के कारण अहमदाबाद स्टेशन पर सीसी वाशेबल एप्रेन निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
a क्र सं गाडी संख्या स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेशन से आंषिक रद्द की दिनांक
1. 19412, अजमेर-अहमदाबाद साबरमती-अहमदाबाद 20.07.19 तक
2. 19411, अहमदाबाद-अजमेर अहमदाबाद-साबरमती 20.07.19 तक
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर