नवगठित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय का शुभारम्भ आज दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 566-A ,G ब्लाक,माकडवाली रोड पर किया गया । पार्टी की पहली मीटिंग में आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी और अजमेर शहर को गन्दगी मुक्त कराने कराने हेतु,ट्रैफिक नियम की जागरूकता हेतु एवं नगर निगम द्वारा पार्किंग व्यवस्था के सुधार हेतु अभियान शुरू करने पर विचार किया गया। सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि हर रविवार शाम पांच बजे पार्टी की साप्ताहिक बैठक रखी जायेगी।