प्रतिभावान स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए भगवंत यूनिवर्सिटी के सभागार में एप्रीसिएशन अवार्ड

अजमेर के प्रतिभावान स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए भगवंत यूनिवर्सिटी के सभागार में एप्रीसिएशन अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष डीन धर्मेंद्र दुबे, बी.एड प्रिंसिपल डॉ. आर.के.एस अरोड़ा व विभिन्न विभागों के विभगाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वल्लन से हुईं | तथा इसके पश्चात राष्ट्र वंदन के तहत वन्दे मातरम गाया गया | कार्यक्रम के अगली कड़ी में कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा द्वारा कृषि के भारत के बढ़ते वर्चस्व व इसमें जीवकोपार्जन के बढ़ते अवसरों के बारे में बच्चों को अवगत करवाया गया | इसके बाद बी.एड प्रिंसिपल डॉ. आर.के.एस अरोड़ा द्वारा शिक्षा और समाज विषय पर बच्चों का मार्गदर्शन किया | उन्होंने बताया की समाज में शिक्षकों का क्या महत्व है तथा एक उत्तम शिक्षक में क्या क्या गुण होने चाहिए | डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. दाधीच दवारा भी विद्यार्थी को प्रबंधन का महत्व बताया व वह अपने जीवन में किस तरह प्रबंधन कर आगे बढ़ सकते है इस विषय पर मार्गदर्शन दिया | कार्यक्रम में भगवंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी के शर्मा तथा कुलसचिव डॉ, दिनेश मांडोत द्वारा प्रतिभवान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया | इनके पश्चात् दसवीं बोर्ड में 97 प्रतिशत लाने वाली कोमल रावत व नेपाल में रोलर बास्केट बॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर सवर्ण पदक हासिल करने वाले प्रिंस कुमार को भगवंत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया | इस उपलक्ष्य में उन्होंने इन दोनों बच्चों सहित सभी उपस्थित प्रतिभावान बच्चों की खूब तारीफ करी तथा उन्हें और अधिक मेहनत कर और ऊँचे मुकाम को पाने के लिए भी प्रेरित किया जिससे वो आगे चल कर देश सेवा कर कर सके | साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सुश्री कोमल अलवानी, इंजी. सत्येंद्र राणा, इंजी. रामनारायण रावत, श्री वीरेंदर, श्री मयंक सक्सेना, श्रीमती निकिता ऐनानि, श्री अभिनन्दन पारीक, इंजी. नीलम शर्मा, इंजी. विनय पटेल को साधुवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री अमित चौधरी द्वारा एन सी सी का कॉलेज में उपयोगिता व भगवंत में एन सी सी की गतिविद्धियों के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया | कार्यक्रम के अंत में इंजीनियरिंग के विभगाध्यक्ष इंजी. मोहित मिश्रा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया | व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | इस कार्यक्रम का सञ्चालन इंजी. ललित खत्री द्वारा किया गया | कार्यक्रम के सफल सञ्चालन के लिए चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह द्वारा सभी आयोजनकर्ताओं को बधाई दी गई |

error: Content is protected !!