पर्यावरण संरक्षण एव प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक सांमरिया

अजमेर ! क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल सांवरिया ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी सांमरिया पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आयोजित क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत राधा विहार कॉलोनी में वृक्षारोपण के दौरान आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि जल भूमि एवं पेड़ के संतुलन से प्रकृति का संतुलन बना रहता है परंतु वर्तमान समय में वृक्षों की कटाई से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है अतः हर परिवार को एक पेड़ लगाना चाहिए।
इस अवसर पर राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डूंगरराम गेदर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा अभिलाष पिल्लै शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में राधा विहार कॉलोनी विकास समिति के सहयोग से कॉलोनी में फलदार एवं छायादार वृक्ष मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के शिव कुमार बंसल सौरव यादव अभिलाषा बिश्नोई राजीव सिंह कच्छावा कृष्ण कुमार शर्मा हिमान्शु राजन भारद्वाज प्रवीण अग्रवाल अरविंद गर्ग गौतम चंद लुणावत विजय राज श्य़ाम लाल साहू मनीष कोठारी खुशाल जैन श्री कृष्ण विजयवर्गीय अनिल जैन अखिलेश शर्मा सुमन जैन अन्जु गर्ग, मीनाक्षी गोयल विजय बन्सलआदि ने कॉलोनी में वृक्षारोपण किया एवं पेड़ों के देखभाल की जिम्मेदारी ली। अंत में कार्यक्रम के संयोजक विपुल अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!