कुछ बिरले लम्बी रेस का घोड़ा होते हैं

यह कहावत अजमेर के लोकप्रिय राजनितज्ञ श्री हेमंत bhati जी पर अक्षरक्ष साबित होती है।उनकी सोमयता,शालीनता ,निश्छलता हर खासो आम को उनकी ओर खींचती है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदलय्या में शनिवार में शिक्षा मंत्री श्री दोटासरा द्वारा प्रस्तावित”हरित paadshaala “कार्यक्रम का उद्घाटन श्री हेमंत bhati जी के करकमलो द्वारा किया गया।
अपने उड़बोधन में श्री bhati ने ग्लोबल वॉर्मिंग के ख़तरों से छात्रों को अवगत कराया,उन्होंने कहा यदि हम समय रहते नहीं चेतें तो पूरी मानव जाति नष्ट होने के कगार पर खड़ी हो जाएगी।यदि हमें इस से बचना है तो हमें हर सम्भव जगह पर vraksh लगाने होंगे।हमें सिर्फ़ उन्हें लगा कर अपनी ओपचारिकता पूरी नहीं करनी वरण उन्हें सींचना भी है।
समाज सेवी श्रीमती सुनिता bhati,श्रीमती अलका bhati जी ने pradhanchary सूश्री कालिंद नंदिनी शर्मा यानी की मेरे साथ वृक्षरोपन किया।श्री भाती जी ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
धन्यवाद प्रस्ताव में संस्था प्रधान ने श्री bhati द्वारा tree gaurds महियाँ कराने और विद्यालय विकास हेतु ११ हज़ार हेतु दान दिए जाने का आभार व्यक्त किया।

Kalind Nandini Sharma

error: Content is protected !!