सिन्धी समाज ने किया 3 अगस्त के मौन जुलूस के लिये जनसम्पर्क

अजमेर -2 अगस्त। सिन्धी समाज महासमिति सहित अन्य सस्थाओं के साथ शनिवार 3 अगस्त सुबह 10 बजे स्वामी काॅम्पलेक्स से निकाले जाने वाले मौन जुलूस के लिये शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ सामाजिक पदाधिकारियों से सम्पर्क का जुलूस में सभी को जोडने की अपील की गई। झूलेलाल चालीहो के साथ चांद उत्सव पर झूलेलाल मन्दिरों में सम्पर्क व पूजा अर्चना की गई।
महासचिव हरी चंदनाणी ने बताया कि सिंधी समाज की ओर से सिन्ध पाकिस्तान में हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन के साथ देश में हो रहे धर्मातरण व लव जेहाद के साथ पुणे महाराष्ट्र में हितेश मूलचंदाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी नही ंहोने व सरवाड में समाज की झूलेलाल मन्दिर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ स्वामी काॅम्पलेक्स से जिलाधीश कार्यालय तक प्रदर्शन कर महामहीम राष्ट्रपति व केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार को मौन जुलूस निकालकर व पाकिस्तान सरकार का पुतला जलाकर ज्ञापन दिया जायेगा। मौन जुलूस में संतो महात्माओं के नेतृत्व में समाज के विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक युवा व मातृ शक्ति के संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित होगें।
सम्पर्क करने वालो में सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष, कंवल प्रकाश किशनानी, सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवाणी, भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुलस्यिाणी, नरेन्द्र बसराणी, प्रेम केवलरामाणी, पूज्य सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर के जगदीश अभिचंदाणी, लाल नाथाणी, नया बाजार में स्वर्णकार संघ के तुलसी सोनी, नरेन्द्र सोनी, वासुदेव सोनी, झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर में प्रकाश जेठरा, किशन केवलाणी, सिन्धु भवन पंचशील नगर में राधाकिशन आहूजा, मनोज मेंघाणी, सिन्धी युवा संघ की ओर से देहली गेट, धानमण्डी कुमार लालवाणी, गिरीश लालवाणी, दौलत लौंगाणी,मदार गेट व गांधी बाजार में मोती जेठाणी, कमलेश शर्मा, अनिल आसनाणी, महेश टेकचंदाणी, जयकिशन लख्याणी, मनोहर मोटवाणी, गौविन्दराम जैनाणी, हरीश खेमाणी, रमेश एच.लालवाणी, ईश्वर पारवाणी, दीपा पारवाणी,एम.टी.वाधवाणी, प्रकाश छबलाणी, सहित विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!