जश्न ए आजादी रैली के लिए प्रवेश पत्रों का वितरण 3 और 4 अगस्त को

*15 अगस्त को निकलेगी रैली, 5555 हेलमेट होंगे वितरण*
अजमेर। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में निकाली जाने वाली राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली के प्रवेश पत्र शनिवार 3 अगस्त से आरंभ होकर रविवार 4 अगस्त शाम 5:00 बजे तक वितरित किए जाएंगे ।
रैली संयोजक विजय तत्ववेदी व सुरेश शर्मा ने बताया कि दोनों दिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक रामनगर स्थित मुख्य कार्यालय शांति निकेतन सहित अन्य 8 स्थानों पर प्रवेश पत्र आधार कार्ड दिखाने पर दिए जाएंगे ।
जश्ने आजादी रैली” में भाग लेने वाले रजिस्टर्ड व्यक्ति 15 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से वृंदावन गार्डन रेस्टोरेंट के पास रैली प्रवेश द्वार पर अपना प्रवेश पत्र जमा करवाकर अपना हेलमेट प्राप्त कर सकेंगे। रैली का आयोजन इस बार एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होगा।
“जश्न-ए-आजादी” रैली रीजनल कॉलेज चौपाटी से आरम्भ होकर पंचोली चौराहा, रामनगर, संत कॅवर राम कॉलोनी, फॉयसागर रोड पुलिस चौकी, लव कुश उद्यान, ऋषि घाटी, फव्वारा सर्किल, सुभाष उद्यान, बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक, मिराज मॉल, आनासागर चौपाटी, कृष्ण गंज चौपाटी, शांति पुरा वैशाली नगर, बधिर विद्यालय होते हुए रीजनल कॉलेज चौपाटी पर संपन्न होगी । रीजनल कॉलेज चौपाटी पर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसका समापन भारत माता की आरती एवं भव्य आतिशबाजी के साथ होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्था के सदस्य सहित आमंत्रित कलाकार अपनी देशभक्ति प्रस्तुति देंगे।

सभा के गोविंद स्वरूप उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लगभग 400 कार्यकर्ता पूरी तैयारी से अपने काम में लगे हुए हैं, महापुरुषों और शहीदों के नाम जैसे की शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, रानी लक्ष्मी बाई, मंगल पांडे, अशफाक उल्ला खाँ, हेमू कालानी, चंद्रशेखर, सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, पर अलग-अलग वाहिनियां बनायी गयी है, रैली में महिलाएं भी भाग लेगी जो की चुनरी पहन देशभक्ति संदेश के साथ चलेगी।शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से सूर्य प्रकाश गांधी, पवित्र कोठारी, सुशील सोनी, प्रमोद जैन, नरेश पाटनी, हिंदुस्तान जिंक के प्रतिनिधि संदीप तंवर, महेश माथुर व यातायात पुलिस से सुनीता गुर्जर व रणवीर सिंह खुराना, नारायण गुर्जर, मनोज सेन चन्द्रभान प्रजापति, राजेश आचार्य, गुरविन्द्र सिंह सेहमी, अभिषेक बरमेचा, अमर सिंह पंवार, अशोक पहलवान, खुर्शीद
अली,सर्वेश्वर तिवारी,पुनीत दाधीच, सौरभ जैन, अमित सेन, नमन गुप्ता, अमित प्रजापति, शेर सिंह राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
chandra bhan Prajapati
9414981981

error: Content is protected !!