अजमेर 5 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वीएस भाटी के हाथों सोमवार को एवीवीएनल के मृतक तकनीकी सहायक सुनील चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती मतिया देवी को एक लाख बीमा राशि का चैक सौंपा गया। यह राशि राजस्थान राज्य विद्युत साख एवं बचत समिति अजमेर की ओर से प्रदान की गई है।
स्व श्री सुनील चौधरी अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता, पीसांगन कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु करीब 10 माह पूर्व करंट लगने से हो गई थी।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस एम माथुर, श्री रमणीक लाल जैन(संस्था व्यवस्थापक- राजस्थान राज्य विद्युत साख एवं बचत समिति अजमेर), श्री पंकज सैन (संस्था अध्यक्ष), श्री विनीत कुमार जैन (संस्था सचिव), श्री गौतम मेघवाल (संस्था कोषाध्यक्ष) भी मौजूद थे।
