दो दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण संपन्न

अजमेर 9 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2019 में संपादित कराए जाने वाले फसल कटाई प्रयोग हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण 8 से 9 अगस्त को राजस्व मंडल अजमेर सभागार में आयोजित हुआ।
इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में राज्य के 33 जिलों के भू अभिलेख, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग व कृषि विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राजस्व मंडल के संयुक्त निदेशक सांख्यिकी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में फसल कटाई प्रयोग से संबंधित फील्ड की कठिनाइयों का समाधान किया गया। सांख्यिकी अधिकारी श्री चंद्र व्यास ने दृश्य श्रव्य माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सांख्यिकी आनंद स्वरूप माथुर एवं घनश्याम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया । सभी प्रशिक्षण प्रतिभागियों को को भू अभिलेख शाखा की मौसमी व वार्षिक भू अभिलेख प्रगति प्रतिवेदनों की राज्य सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर राज एस पोर्टल पर जिलों द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की जाकर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में सांख्यिकी अधिकारी एनएस एस ओ अजमेर सहित अन्य विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!