अक्षयपात्र मे खाना बनाने की प्रक्रिया संतोषजनक

आज दिनाक 09-08-2019 को अक्षय पात्र फाउन्डेशन का आज सचिवालय प्रशिक्षण प्रबंधन संस्थान ( नई दिल्ली ) के प्रतिनिथि श्री के.के.भारद्वाज और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजना शुभम, अति. जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरुण शर्मा जी द्वारा निरीक्षण किया गया इस अवसर पर निरीक्षण कर्ताओ ने कहा की अक्षयपात्र मे खाना बनाने की प्रक्रिया संतोषजनक है ओर स्व्च्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है यह प्रयास सराहनीय है

error: Content is protected !!