गिरते जल स्तर को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक- राठौड़

अजमेर ! जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने भूमि के घटते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भूमि के जल स्तर का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी राठौड़ आज पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चौरसिया वास रोड स्थित वाटर शेड कम डाटा सेंटर पर. जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन एवं जल संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना एवं वृक्ष की देखभाल करना आम नागरिक का दायित्व हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनंदीलाल वैष्णव ने कहा कि युवा एवं छात्र वर्ग को वृक्षारोपण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभानी चाहिए, अगर वृक्ष सुरक्षित है तो हमारी सांसे सुरक्षित है।
जल शक्ति अभियान समारोह में वाटर शेड के परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता सत्य नारायण उपाध्याय ने जल शक्ति अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार महासचिव शिव कुमार बंसल सबा खान सुमित मित्तल कपिल सारस्वत हमीद चीता राजीव सिंह कच्छावा नितिन जैन कपिल माहेश्वरी आदि ने परिसर में छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संयोजन सौरभ यादव ने किया। इस अवसर पर 50 छायादार पेड़ जल शक्ति अभियान के तहत वाटर शेड परिसर में लगाए गए

error: Content is protected !!