अष्विन कुमार पाठक सुन्दरकाण्ड पाठ 17 अगस्त को

अजमेर 14 अगस्त नीलकण्ठ महादेव मंदिर समिति अम्बेडकर काॅलोनी गुलाबबाडी, अजमेर के तत्वाधान में दिनांक 17 अगस्त 2019 को सांय 7.30 बजे से 10.00 बजे तक एच.एस. पेराडाईज कल्याणीपुरा रोड गुलाबबाडी मे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुन्दकाण्ड सम्राट श्री अष्विन कुमार पाठक द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि लगभग 20 वर्षा से लगातार हिन्दुस्तान के पूर्व, पष्चिम, उतर, दक्षिण के साथ दुनिया के विभिन्न देषो मे यह उनका 7017 वें दिन 7175 वां सुन्दरकाण्ड पाठ होगा।
समिति के महामंत्री आषुतोष शर्मा ने बताया कि इस पुण्यदायी कार्यक्रम में सेवाभारती अजमेर, गोकुलधाम आश्रम सेवा समिति अजमेर, हलवाई कैटर्स विकास समिति, गायत्री परिवार, जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट, झरनेष्वर महादेव सेवा समिति,केषव माधव परमात मण्डल, स्वामी समूह अजमेर द्वारा भी सहयोग मिलेगा।
समिति के कोषाध्यक्ष गोपी किषन जादम ने बताया कि कार्यक्रम मे 1111 आसन का लक्ष्य रखा गया है जो शहर कि विभिन्न समितियों द्वारा निषुल्क बुक किये गये है।
कंवल प्रकाष ने बतया कि कार्यक्रम स्थल को अयोध्या नगरी का रूप दिया गया है जिसमें अलग अलग खण्ड बनाये गये है। पुरूष वर्ग मे राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और महिला वर्ग मे सीता, उर्मिला, माण्डवी, श्रुतकीर्ति खण्ड बनाये गये है।
पाण्डाल मे बैठने की व्यवस्था, मंच संचालन, प्रसाद, पदवेष व पार्किग कि व्यवस्था के लिए भी अलग अलग समितियाॅ बनाई गई है जिनमे सुरेष शर्मा, पृथ्वीराज चैहान, वेद प्रकाष सिसोदिया, श्री लक्ष्मीनारायण लालानी, ओमप्रकाष इन्दौरा, सुलोचना कच्छावा, सम्पत भाटी, अरविन्द सिसोदिया,संगम साॅखला, मोनू सेन सहित सैकडो कार्यकर्ता इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलायेगे।
समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा
9829650880

error: Content is protected !!