विश्व मानवता दिवस के अवसर पर सोमवार को जयपुर के जवाहर नगर स्थित एमपीएस स्कूल के तक्षशिला ऑडिटोरियम में आई केन फाउंडेशन द्वारा उल्लेखनीय कार्यों के लिए देश भर के 50 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता ,महिला उद्यमी एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सेवकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम अजमेर में कार्यरत व समाजसेवी साहित्यकारा मधु खंडेलवाल का समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु जिसमें उनके द्वारा सड़क पर मानसिक विक्षिप्त महिलाओं के पुनर्वास एवं गरीब और असहाय बच्चों के हितार्थ मुफ्त शिक्षा के लिए किए गए उनके योगदान के लिए आइ केन फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव गौतम व पुलिस अधीक्षक द्वारा मानवीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया .पूर्व में भी खंडेलवाल को इस क्षेत्र में अन्य कई अवार्ड प्राप्त है.
