गोवंश संरक्षण के लिए युवा – छात्र रचनात्मक भूमिका निभाए – अग्रवाल

अजमेर ! सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुन्ना लाल अग्रवाल ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए युवा एवं छात्र रचनात्मक भूमिका निभाएं।
प्राचार्य अग्रवाल आज पूर्वांचल जन चेतना समिति एवं श्याम सेवक कल्याण सेवक संघ द्वारा पंचशील स्थित गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे !
उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए प्रत्येक युवा एवं छात्र को अपने 1 दिन की जेब खर्च गौ सेवा में खर्च कर सनातन धर्म निभाना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए समिति द्वारा व्यापक अभियान छेड़ा जाएगा एवं गोवंश को पॉलिथीन से बचाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्याम सेवक कल्याण संघ के अध्यक्ष राकेश डीडवानिया के नेतृत्व में शिव कुमार बंसल डॉ सुरेश गर्ग राजीव गुप्ता गजेंद्र बोहरा सागर मीणा लोकेश शर्मा सौरव यादव कमलेश इनानी महेश शर्मा मुकेश सोनी कैलाश जोशी धीरज गोयल कपिल सारस्वत मनीष गोयल देवेंद्र गुप्ता नोरत बंसल मुकेश गर्ग राजीव सिंह कच्छावा आदि ने गौ सेवा कर गायों को चारा एवं गुड़ खिलाया एवं गौशाला में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संयोजन सारथी आपके साथ के मनीष गोयल ने किया ।

error: Content is protected !!