एकमुश्त अदायगी पर ब्याज में छूट दिसम्बर 12 तक

ब्यावर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 16 नवम्बर से शुरू हुई रियायती योजना 31 दिसम्बर तक ज़ारी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत 31मार्च 12 से पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन से संबंधित निगम की बकाया राशि 31 दिसम्बर 12 तक एकमुश्त जमा करवायी जाती है तो निगम द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं से मूल राशि ही वसूल की जाएगी तथा ब्याज / डीपीएस /एलपीएस की छूट का लाभ देते हुए विद्युत कनेक्शन ज़ारी कियेजाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। विद्युत निगम के सहायक अभियंता (वितरण) जवाजा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पीडीएस उपभोक्ता निगम को बकाया राशि जमा करवाकर नियमानुसार शुल्क एवं िवद्युत लाईन लगाने का खर्चा (यदि विद्युत लाईन विद्यमान नहीं है तो ) आदि जमा करवाकर अपना विद्युत कनेक्शन पुनः चालू करा सकते हैं।
सहायकअभियन्ता के अनुसार इस योजना में ऐसे उपभोक्ता जिनकी बकाया राशि बाबत् कोर्ट केस चल रहे हैं तो उपभोक्ता द्वारा कोर्ट केस वापस लेने की अण्डरटेकिंग (शपथपत्रा) दे देने पर विद्युत कनेक्शन पुनः चालू किया जासकता है। उन्होंने बताया कि रियायती योजना का लाभ उठाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदनपत्रा भी जवाजा कार्यालय में उपलब्ध हैं।

25 गाड़िया लुहारों का सर्वे
ब्यावर। शु्रक्रवार को नगरपरिषद कार्यालय परिसर में आयोजित हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में 45 जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रा बनाकर जरूरतमंदांे को सुलभ कराया गया। आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण के अनुसार शिििवर में आज स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत 6 तथा कच्ची बस्ती आवंटन संबंधी 22 आवेदनपत्रा प्राप्त हुए। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्थ्ािा पेंशन हेतु एक, विधवा पेंशन हेतु एक तथा राज्य वृद्धावस्था पेंशन संबंधी एक आवेदन पत्रा तैयार कराया गया एवं शहर के वार्ड नं042 में मौके पर जाकर 25 गाड़िया लुहारों का सर्वेे संबंधी कार्य किया गया।

वार्ड नं.18 से 21 हेतु शिविर सोमवार को
ब्यावर। प्रशासन शहरांे के संग अभियान के तहत ब्यावर में नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं. 18, 19, 20 व 21 के लिए 3 दिसम्बर सोमवार को तथा वार्ड नं. 22, 23 व 24 केलिए 5 दिसम्बर बुधवार को शिविर लगाकर ज़रूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।

स्टेट जूनियर ओपन कबड्डी प्रतियोगिता 2 से
ब्यावर। 39 वीं राजस्थान स्टेट जूनियर ओपन कबड्डी चैम्पिनियनशिप ( बॉयज़ एण्ड गर्ल्स 20 वर्ष आयुवर्ग) ब्यावर में 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रही है। होस्पिटल रोड़ कंचन पैट्रोल पम्प ब्यावर के समीप होने वाले इस खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता अध्यक्ष ब्यावर नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं खेल परिषद अध्यक्ष एडवेाकेट सुनील कौशिक के निर्देशन तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियां सुनिश्चित की जारही हैं। इन खेल आयोजन हेतु महेन्द्र सिंह राठौड़, नौरत प्रजापत, दिलीप टांक व मदनसिंह रावत द्वारा सह-संयोजक का दायित्व निर्वहन किया जाएगा।
खेल परिषद अध्यक्ष सुनील कौशिक के अनुसार इस आयोजन में राज्य भर से 40 टीमों के करीब 400 खिलाड़ी अपनी खेल-प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । सह-संयोजक महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ब्यावर में आयोजित हेारही 39वीं राजस्थान स्टेट जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप (20 वर्ष आयु) का उद्घाटन संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत के मुख्य आतिथ्य में 2 दिसम्बर को प्रातः 11 होगा। यह खेल प्रतियोगिता 4 दिसम्बर को सम्पन्न होगी।

error: Content is protected !!