57 नव प्रशिक्षु महिलाओं की दिक्षांत परेड


अजमेर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र दोे के परिसर में संचालित अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र में 57 नव प्रशिक्षित महिला प्रशिक्षुओं के तीसरे बेच का दिक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। ग्रुप केन्द्र दो के डीआईजी आर.जी.आर भट्ट ने उन्हें बल और देश के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर बल के सभी अधिकारी और जवान मोजुद रहे। इन महिला ट्रेनियों ने 44 सप्ताह के कठीन परिश्रम के दौरान विभिन्न हथियारों को चलाने, ड्रिल, जंगल कैम्प सहीत कुशल और अनुशासित सदस्य बनने का प्रशिक्षण लिया। साथ ही इन्हें तैराकी, कम्प्युटर, योगाभ्यास और स्लीदरिंग का भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डीआईजी भट्ट ने सभी ट्रेनिज को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब आपको देश के विभिन्न आतंकवाद नक्सलवाद क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए तेनात किया जायेगा जहां इस ट्रेनिंग की परिक्षा होगी। इस अवसर पर बेस्ट इन इन्डोर की ट्राॅफी पर प्रथम स्थान सिपाही कविता चैधरी ने, आउटडोर ट्राॅफी सिपाही आशा करांडे ने, बेस्ट इन ड्रील सिपाही लक्ष्मी शंखे ने, बेस्ट फायरर सिपाही कमलेश यादव ने, बेस्ट इन कम्पंशन अपोईन्टमंेट सिपाही शुकु उराव ने अपने पति की मृत्युपरान्त अनुकम्पा के आधार पर भर्ती के बाद ट्रेनिंग में अव्वल दर्जे पर रह कर प्राप्त किया। आॅलराउण्ड बेस्ट ट्रेनी सिपाही कान्ता कुमारी सोए ने और सातवें बेच की आॅलराण्ड बेस्ट ट्रेनी सिपाही रेखा चैधरी रही।

error: Content is protected !!