चालू वित्तीय वर्ष में 98 हजार 660 विद्युत कनेक्शन जारी

अजमेर, 22 अगस्त। अजमेर डिस्कॉम क्षेत्रा में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई माह तक विभिन्न विद्युत योजनाओं के अन्तर्गत घरेलू, अघरेलू एवं कृषि श्रेणी के कुल 98 हजार 660 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है। प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि आलोच्य अवधि में सर्वाधिक घरेलू श्रेणी के 80 हजार 303 कनेक्शन, वहीं अघरेलू श्रेणी के 5 हजार 963 एवं कृषि श्रेणी के 12 हजार 394 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए हैं।
घरेलू कनेक्शन –
प्रबंध निदेशक श्री भाटी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई माह तक कुल 80 हजार 303 घरेलू कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं के घरों को रोशन किया गया है। जारी किए गए घरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक 44771 कनेक्शन उदयपुर जोन में दिए गए है जबकि अजमेर जोन में 21787 तथा झुंझुनू जोन में 13745 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए हैं।
अघरेलू कनेक्शन –
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई माह तक कुल 5963 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक 2237कनेक्शन अजमेर जोन में किए गए जबकि झुंझुनू जोन में 1954 तथा उदयपुर जोन 1772 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए।
कृषि कनेक्शन –
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई माह तक कुल 12 हजार 394 कृषि कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक 8910 कनेक्शन उदयपुर जोन में जारी हुए जबकि अजमेर जोन में 3077 तथा झुंझुनू जोन में 407 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए हैं।

error: Content is protected !!