अजमेर मण्डल पर 53 स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा

डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम को बढावा देने तथा वर्तमान युग में इंटरनेट के बढते उपयोग को देखते हुये अजमेर मण्डल पर 53 स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा प्रदान की गयी है| उत्तर पश्चिम रेलवे में स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा प्रदान करने के क्रम में अजमेर मंडल दूसरे स्थान पर है जबकि उत्तर पश्चिम रेलवे के अन्य मंडलों -जयपुर मण्डल पर 33 स्टेशनों, जोधपुर मण्डल पर 49 स्टेशनों तथा बीकानेर मण्डल पर 101 स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा प्रदान की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेहतर इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के क्रम में अजमेर मण्डल पर 53 स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा प्रदान की गयी है हाल ही उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल का राणा प्रताप नगर स्टेशन भारतीय रेलवे का 2000 वां स्टेशन बना जहाँ हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा उपलब्ध करवाई गई| उत्तर पश्चिम रेलवे के 358 स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 236 स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान कर दी गई है। रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 100 दिन की कार्ययोजना पर कार्य करते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे ने 171 स्टेशनों पर वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा प्रारम्भ कर दी है। इस कार्ययोजना के तहत यह सुविधा प्रदान करने में उत्तर पश्चिम रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर द्वितीय स्थान पर है। इस सुविधा के प्रारम्भ होने से यात्रियों को यात्रा करते समय अथवा स्टेशनों पर अपने डिजिटल उपकरणों के उपयोग से दिन-प्रतिदिन के कार्य सुगमता से किये जा रहे है।
तेज, फ्री Wi-Fi से कैसे जुडें?
वाईफाई का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन में वाईफाई मोड पर स्विच करना होता है और ‘रेलवायर’ वाईफाई नेटवर्क का चयन करना होता है इसके पश्चात रेलवायर होमपेज नेटवर्क ऑटोमैटिक रूप से स्मार्टफोन पर दिखाई देता है उपयोगकर्ता को इस होमपेज पर अपना मोबाइल नंबर डालना होता है तब उपयोगकर्ता को संदेश बॉक्स में s.m.s. के रूप में वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलता है जिसे ‘रेलवायर’ के होम पेज में दर्ज करना होता है इसके पश्चात उपयोगकर्ता उच्च गति इंटरनेट जुड़ जाता हैं और इंटरनेट ब्राउजिंग शुरू कर सकता हैं।
वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!