झूलेलाल चालिहा का भव्य समापन फायसागर पर

अजमेर, पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर से आज शनिवार को झूलेलाल चालिहा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा
यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी बताया के 16 जुलाई से शुरू हुए झूलेलाल चालिहा के व्रत का समापन भव्य समारोह के रूप में दरिया किनारे फॉयसागर पर होगा
पारवानी के अनुसार आज दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में नितिन ठकुर के आतिथ्य में प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहिराणा साहब की स्थापना करके भजन कीर्तन आरती के बाद लगभग सौ व्रत धारियों द्वारा रखे गए कलश( कुलड़ी) की साथ भव्य शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ दोपहर 2:00 बजेमंदिर परिसर से रवाना होकर लगभग 2:30 बजे शिव मंदिर गंज पहुंचेंगे जहां से समस्त श्रद्धालु बसों द्वारा फॉयसागर पहुचेंगे। शाम 5:30 बजे भजन सरिता के अंतर्गत प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहन सीमा पमनानी, कमला हर प्लान दादी जस्सी आदि के साथ झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन पंजड़े व कलाम प्रस्तुत किए जाएंगे प्रचार कमेटी के विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार उसके पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में दरिया पूजन व महा आरती करते जल के जीवो को समर्पित करने के लिए 40 दिनों तक इकट्ठा किया गया अखा साहिब जो कलश में भरा होता है दरिया में परवान किया जाएगा और अरदास करके आम भण्डारे में भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
ट्रस्ट के प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार रविवार दिनांक 25 अगस्त को प्रातः 9:15 बजे विद्वान पंडित आत्माराम शर्मा द्वारा हवन यज्ञ करके व्रत धारियों के संकल्प छुड़वाकर अछुट प्रदान करके चालिहा महोत्सव का समापन किया जाएगा
सादर प्रकाशनार्थ

error: Content is protected !!