संस्कृत महाविद्यालय में होगा 1001 पौधो का वृक्षारोपण

राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन में मौसम के अनुरूप प्रतिवर्ष की भाँति पर्यावरण संरक्षण हेतु महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा। पूर्व संयुक्त सचिव शास्त्री लोकेश शर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा अजमेर में हरितक्रांति हेतु संस्कृत महाविद्यालय हेतु 1001 वृक्ष स्वीकृत किये गये है। जिनको गुरूवार से महाविद्यालय परिसर के चारों ओर चारदीवारी के अन्दर एवं बाहर उपयुक्त भूमि पर वृक्ष लगाने का काम शुरू किया जायेगा। निदेशक कायड़ खान संजय खटोड ने बताया कि आज हमारे देशवासी वनों तथा वृक्षों की महत्ता को एक स्वर से स्वीकार कर रहे हैं वृक्षारोपण हमारे राष्ट्र की अनिवार्य आवश्यकता है देश की समृद्धि में हमारे वृक्ष का भी महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए इस राष्ट्र के हर नागरिक को अपने लिए और अपने राष्ट्र के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। इसी महिने अनेक जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा।

error: Content is protected !!