संघ प्रमुख मोहन भागवत के सानिध्य में 7 से 9 तक संघ की राष्ट्रीय कार्यशाला पुष्कर में

गृहमंत्री अमित शाह , बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा , इंद्रेश कुमार जी , राम माधव सहित देश की कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां करेगी शिरकत , कार्यशाला में होगी देश की राजनीति की दिशा तय ••••*

विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन के रूप में अपनी एक विशेष पहचान रखने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 7 सितंबर से 9 सितंबर तक धार्मिक नगरी पुष्कर में होगा । आपको बता दें कि संघ प्रमुख मोहन जी भागवत के सानिध्य में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की इस कार्यशाला में आर. एस. एस. के पूरे देश नियुक्त प्रांत प्रमुख और सह प्रांत प्रमुख भी हिस्सा लेंगे । खास बात यह है कि इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा , महासचिव राम माधव , संघ के बड़े नेताओं में शुमार इंद्रेश जी , केंद्र की मोदी सरकार के कुछ प्रमुख मंत्री , बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कई नेता , कुछ अति महत्वपूर्ण संत महात्माओं सहित लगभग 300 लोगो के हिस्सा लेने की संभावना जताई जा रही है ।

*कार्यशाला में देश के वर्तमान राजनैतिक मुद्दों सहित आने वाले भविष्य की दिशा होगी तय •••*
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन दिनों तक पुष्कर में चलने वाली इस विशेष कार्यशाला में ना सिर्फ देश की वर्तमान परिस्थितियो पर चर्चा की जाएगी बल्कि धारा 370 हटने के बाद तेजी से बदलती राजनैतिक घटनाओ पर भी मंथन किया जाएगा । वर्तमान समय मे विश्व स्तर पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही देश की स्थिति के साथ साथ आने वाले समय मे श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण की रूपरेखा भी बनाई जाएगी । कार्यशाला में संघ का और ज्यादा व्यापक प्रसार करके आने वाली युवा पीढ़ी को साथ लेकर देश को मजबूती प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ने पर भी चर्चा की जाएगी । साथ ही देशभर से आये प्रांत प्रचारकों एवं सह प्रांत प्रचारकों से अलग अलग राज्यो के हालात , राजनैतिक परिस्थिति और वहां पर मौजूद संभावनाओं का भी आंकलन किया जाएगा ।

*संघ के विभाग प्रचारक की अगुवाई में तैयारियां अंतिम दौर में ••••*
राट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रहे इस आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है । संघ के विभाग प्रचारक की अगुवाई में कई स्वयं सेवक तैयारियो को अंतिम रूप देने में जुटे है । आपको बता दें कि कार्यशाला में संघ प्रमुख मोहन जी भागवत सहित अति विशिष्ट अतिथियों और बीजेपी के बड़े नेताओं के आने के चलते स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में 136 कमरों की बुकिंग करवा दी गई है । साथ ही कार्यशाला के दौरान बैठने के लिये एक विशाल वाटर प्रूफ पांडाल भी तैयार करवाया जा रहा है । खास बात यह है कि संघ के छोटे से लेकर सबसे बडे माने जाने वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत जी तक सभी लोग 7 से 9 सितंबर तक तीन दिन इसी स्थान पर ही विश्राम करेंगे । जब की अमित शाह और जे पी नड्डा जैसे बीजेपी के बड़े नेता तीन दिन में से किसी एक सत्र में ही शामिल होंगे ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!