भागवत पर टिप्पणी के बाद बीजेपी प्रवक्ता का इस्तीफा

mohan-bhagwatजयपुर / राजस्थान बीजेपी प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट ने राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को मिली जेड प्लस सिक्यॉरिटी पर सवाल खड़ा किया था। बुधवार को उन्होंने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। भट्ट ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मेरे फेसबुक पोस्ट से पार्टी भीतर और बाहर कई लोग नाराज थे। ऐसे में मैंने प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।’
सोमवार को फेसबुक पोस्ट में भट्ट ने जेड प्लस सिक्यॉरिटी को लेकर भागवत पर निशाना साधा था। भट्ट ने भागवत को जेड प्लस सिक्यॉरिटी देने पर हैरानी जतायी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मुझे नहीं पता कि क्यों परम पूज्य सरसंघचालक जी को जेड प्लस सिक्यॉरिटी मुहैया कराई गई और उन्होंने कबूल क्यों किया। आज की तारीख में हमारे सुरक्षाकर्मी खुद ही सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में मणिपुर में हमारे जवान मारे गए। दूसरी तरफ इंदिरा गांधी की हत्या उनके सुरक्षाकर्मियों ने ही कर दी थी। ईश्वर सबकी सुरक्षा करता है तो फिर डरने की जरूरत क्यों है? कृपया इस बारे में सोचें। क्या इस सुरक्षा घेरे से कैडर दूर नहीं होंगे या फिर यह प्रतिष्ठा के लिए है? मैं अपने विचार को नहीं रोक सकता। इस गलती के लिए मैं माफी चाहता हूं।’
बाद में भट्ट ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘मैंने आधे-अधूरे ज्ञान के कारण ऐसी टिप्पणी की। दोस्तों और स्वयंसेवकों से बातचीत के बाद मुझे इस गलती का अहसास हुआ। आज कुछ ताकतें इस देश को अस्थिर करने में लगी हैं। ऐसे में परम पूज्य सरसंघचालक जी की सुरक्षा राष्ट्रहित में बेहद जरूरी है।’ बुधवार को भट्ट ने राजस्थान पार्टी अध्यक्ष अशोक प्रणामी को अपना इस्तीफा भेजा था। उन्होंने त्याग पत्र में लिखा था, ‘संगठन के हित में मैं प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
जब प्रणामी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि सुबह में उन्हें संदेश मिला कि भट्ट संगठन के हित में इस्तीफा देना चाहते हैं। प्रणामी ने कहा कि पार्टी ने भट्ट का इस्तीफा कबूल कर लिया है। उन्होंन कहा कि अभी तक यह साफ नहीं है कि उन्हें क्या नई भूमिका दी जाएगी।

error: Content is protected !!