दिव्यांग बच्चों ने तैयार किये इको फ्रेण्डली गणेष

दिनांक 2.9.2019 अजमेर मीनू स्कूल चाचियावास के दिव्यांग बच्चों नें सुपारी से इको फ्र्रेण्डली गणेष प्रतिमा तैयार कर स्थापित की इसका आयोजन बडें धूम-धाम के साथ किया गया। गणपति उत्सव का प्रारम्भ नीरज गुप्ता जनता बेकरी अजमेर, महेंद्र गुप्ता अध्यक्ष माथुर वैष्य समाज अजमेर दिलीप कुमार गुप्ता अध्यक्ष सलाहकार माथुर वैष्य षाखा, ओंकार गुप्ता, अखिल गुप्ता रेलवे विभाग, अजमेर क्षमा आर कौषिक सचिव एवं मुख्य कार्यकारी आदि द्वारा बच्चों के साथं गणपति पूजन किया। वोकेषनल कक्षा के दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार बुके भेट कर अतिथिंयो का स्वागत किया गया। संस्था सचिव एंव मुख्य कार्यकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणपति उत्सव के उपलक्ष्य में

वोकेषनल कक्षा मेें षिक्षण प्रषिक्षण प्राप्त कर रहेे दिव्यांग बच्चों ने सुपारी से इकोफ्रेडली गणेष तैयार किया। जिस की मनोरम झंॉकी फुल पत्तियों से सजाई, सुपारी गणेष के माध्यम से पर्यावरण बचाने का सदेष देकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। संस्था में सुपारी गणेष का ही विर्सजन किया जाता है। सुबह षाम दिव्यांग बच्चों द्वारा पूजन आरती की जायेगीं जिससे बच्चों का सामाजिक विकास होगा।

दिव्यांग छात्र राधेष्याम पाराषर ने कोंगो वादन प्रस्तुत कर सब का मन-मोह लिया। इस कार्यक्रम में मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थियोें ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया। गुप्ता परिवार द्वारा बच्चों को अल्पाहार करवाया गया।

error: Content is protected !!