विद्युत विभाग जनहित कार्यो के प्रति गंभीर नहीं-देवनानी

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्युत विभाग के प्रत्येक उप खण्ड कार्यालय पर विभाग द्वारा स्वंय के स्तर पर शिविर आयोजित कर मौके पर ही विद्युत व्यवस्था सम्बंधी समस्याओं का समाधान किये जाने के सम्बंध में अब तक अजमेर शहर में कोई व्यवस्था नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए राज्य सरकार पर जनहित के कार्यो में गम्भीरता नहीं बरते जाने का आरोप लगाया है।
देवनानी ने आज इस सम्बंध में उर्जा मंत्री को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज करायी कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री कुंजीलाल मीणा द्वारा 8 नवम्बर, 11 को जारी आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा 21 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चलाये जा रहे इस अभियान के दौरान विद्युत विभाग द्वारा अपने प्रत्येक उप खण्ड कार्यालय पर शिविर का आयोजन कर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना था। सीएमडी द्वारा जारी आदेश में क्षेत्र में नीचे लटकते विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, आवासीय भवनों के उपर से गुजरने वाली सभी प्रकार की विद्युत लाईनों को शिट करने, आवासीय भवनों के लम्बित विद्युत कनेक्शन जारी करने, ट्रांसफार्मर बदलने, खराब मीटर बदलने, विद्युत आपूर्ति सम्बंधी शिकायतों, बिलों सम्बंधी आपत्तियों, नाम परिवर्तन, कनेक्शन स्थान परिवर्तन, ढीले तार व क्षतिग्रस्त पोल को ठीक करने आदि कार्य तत्काल कराये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये गये थे साथ ही इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शिविर में सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, राजस्व लिपिक, उपभोक्ता लिपिक, लेखाकर के साथ-साथ वाहन सहित लाईन पार्टी के भी उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश दिये गये थे।
देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा कागजी आदेश निकालकर झूठी वाहवाही लूटने की प्रतीत होती है क्योंकि अभियान को प्रारम्भ हुए 10 दिन हो चुके है परन्तु अजमेर शहर में विद्युत विभाग द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था आज तक नहीं की गयी है जबकि अजमेर शहर में नीचे लटकते तारों, मकानों के उपर से गुजर रही विद्युत लाईनों व खराब तथा कम क्षमता के ट्रांसफार्मर व खराब मीटरों की समस्या हर क्षेत्र में व्याप्त है।
उनके विधानसभा क्षेत्र में ही नागफणी, बोराज रोड़, प्रेम नगर, लौंगिया मौहल्ला, लाखन कोटड़ी, सरावगी मौहल्ला, सर्राफा पोल आदि क्षेत्रों में विद्युत तार नीचे लटक रहे व मकानों के उपर से भी गुजर रहे है जिसकी कई बार विद्युत विभाग को शिकायते दी जा चुकी है परन्तु विभाग कोई सुधार नहीं कर पाया है। इसके अतिरिक्त खराब मीटरों व अन्य कारणों से उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में अधिक राशि जुड़ कर आ रही है जिसके लिए आए दिन क्षेत्रवासियों द्वारा विद्युत विभाग पर प्रदर्शन किये जा रहे है।
देवनानी ने कहा कि सीएमडी के आदेश में विद्युत विभाग द्वारा लगाये जाने वाले शिविरों में अधिशाषी अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को मानीटरिंग किये जाने के निर्देशों के साथ शिविर में किये जाने वाले जनहित के कार्यो की दैनिक प्रगति से राज्य सरकार को अवगत कराने के निर्देश भी दिये गये है, परन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि अजमेर का विद्युत विभाग कागजों में ही झूठें आकड़े तैयार कर सरकार को भी अंधेरे में रख रहा है।
देवनानी ने मांग की है कि सरकार कोरी घोषणाऐं करना छोड़े तथा जनता को वास्तव में राहत दिलायें। अजमेर के विद्युत विभाग द्वारा सरकारी आदेशों की पालना नहीं किये जाने की उच्च स्तरीय जांच करायी जाऐं तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाऐ साथ ही तत्काल विद्युत विभाग के प्रत्येक उप खण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर कार्यालय में लम्बित समस्याओं तथा नयी आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जाऐ।

error: Content is protected !!