अजमेर 07 सितम्बर 2019 – श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर कमेटी केसरगंज अजमेर में सदैव की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व महोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास के साथ श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर, महावीर मार्ग, केसरगंज, अजमेर के प्रांगण में मनाया जा रहा है। आज पयूर्षण पर्व के पॉंचवे दिन उत्तम सत्य धर्म मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार संयोजक राकेष घीया ने बताया कि इस पावन धार्मिक अवसर पर प्रातः 6ः00 बजे से अभिषेक शांतिधारा में प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य संजय कुमार अंकुर कुमार हर्ष कुमार चडौसिया, अजित कुमार विनीत कुमार आषीष साहबजाज, रमेष चन्द सुरेषचन्द ललित कुमार पॉण्डया, महेष चन्द दिलीप कुमार गौरव कुमार ढिलवारी, ज्ञानचन्द नरेष कुमार दनगसिया, प्रदीप कुमार सुनील कुमार महतिया परिवार को प्राप्त हुआ एवं विधान के पुर्णाजक महेष दिलीप कुमार गौरव कुमार ढिलवारी परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पष्चात् तत्वार्थसूत्र वाचन प्रातः 10ः00 बजे से, आरती सांय 6ः15 से 7ः00 बजे तक, सामायिक एवं भक्ताम्बर सूत्र विधान सांयकाल 7 से 8 बजे तक, प्रवचन पंडित सत्यम जी द्वारा रात्रि 8ः00 बजे से, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत दिल्ली से पधारे मनोज शर्मा द्वारा लघु नाटिका का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 08 सितम्बर रविवार को संुगध दषमी धूमधाम से समाज की महिलाओं द्वारा केसरगंज मन्दिर प्रांगण में मनाई जायेगी। इसके अन्तर्गत महिलाऐं अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए उपवास एवं व्रत रखती है। प्रातः मन्दिर जी में पूजन के बाद सभी श्रृद्धालु सभी जैन मन्दिरो में भक्ति भाव से सह परिवार धूप चढ़ाने जाते है।
राकेष घीया
प्रचार प्रसार संयोजक
मो. 9352000220