झलझुलनी एकादशी को रेबाडी निकाली

सूरजपुरा (शंकर खारोल)9सितम्बर
कस्बे सहित अजगरा ताजपुरा अरनिया छापरी चण्डाली प्रतापपुरा मे झुलझुलनी एकादशी पर धूमधाम से मनाया। चारभुजा मंदिर से ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ भजन कीर्तन हुए रेवाडी निकालकर जलविहार करवाया। कस्बे के चारभुजा मंदिर से रेवाडी निकाली गई जो मुख्य बाजार से महादेव मंदिर पहुची ।ग्रामीणों ने भजंन कीर्तन कर रेवाडी निकालकर चारभुजा मंदिर पहुची। इस दौरान बच्चों ग्रामिणो ने रेवाडी के नीचे बैठकर आशिर्वाद लिया।

error: Content is protected !!