फसले गलने से किसानों ने मुआवजे की उठाई मांंग

सूरजपुरा (शंकर खारोल) 9सितम्बर
अजगरा रामपाली व भगवानपुरा ग्राम पंचायत के सूरजपुरा प्रतापपुरा चण्डाली गुन्दाली ताजपुरा छापरी अरनिया अजगरा अजगरी सहित अन्य गावो मे लगातार हुई बारिश से फसले गलकर नष्ट होने लगी है। फसलो मे पानी के भरे रहने से किसानों को चिंता सताने लगी है। चण्डाली के किशनलाल गुर्जर,गौतम शर्मा,चांदमल शर्मा,महादेव शर्मा किशनलाल गुर्जर रामकुवार खाती रघुनाथ गुर्जर भवान गुर्जर चांदमल शर्मा
सोराज गुर्जर मदनलाल गुर्जर पीरूलाल गुर्जर सहित किसानों ने बताया कि लगातार बारिश से फसले नष्ट हो गई है। मूंग उडद,तिल खीराककडी सहित अन्य फसल नष्ट हो चुकी है। किसानों ने साहूकार से ऋण लेकर फसल की बुवाई की। अच्छी बारिश से अच्छा उत्पादन की आशा जगी । लेकिन इन दिनो हुई बारिश से फसलै गलने लगी। ग्राम सहकारी समितियों से किसानों को फसली ऋण नही मिला। इससे किसानों को साहुकारो का कर्जदार बना दिया। किसानों ने फसल खराबे की मांंग उठाई।

सूरजपुरा विद्यालय के छात्र का वालीबॉल मे राज्य स्तर पर चयन
सूरजपुरा (शंकर खारोल) 9सितंबर
कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र का 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 64वी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे चयन हुआ। प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इन्द्रपुरा मे नोवेल एकडेमी मे आयोजित 64वी जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता मे
विद्यालय के कक्षा आठ के अभिषेक वैष्णव का राज्य स्तर पर चयन हुआ। 13 से 18सितम्बर को कैकडी मे आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 64वी वालीबॉल प्रतियोगिता मे भाग लेगे।

error: Content is protected !!