डिस्कॉम अधिकारियों ने उद्यमियों एवं उपभोक्ताओं से टैरिफ दर के संबंध में की बैठक

अजमेर, 12 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी की अध्यक्षता में अजमेर डिस्कॉम के मुख्यालय सभागार में समस्त उपभोक्ताओं हेतु वर्ष 2019-20 की टैरिफ याचिका का एक प्रेजेंटेशन प्रातः 11ः00 बजे आयोजित किया गया, जिसमें अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन डूंगरपुर, चितौडगढ़, भीलवाडा, अजमेर आदि जिलों से उद्यमी और उपभोक्ता सम्मिलित हुए।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रदर्शन निगम की टैरिफ याचिका को सहज रूप से आमजन को समझाने के लिये किया गया ताकि समस्त उपभोक्ता इस याचिका को सरलता से समझकर इसके सम्बन्ध में अपने सुझाव विद्युत नियामक आयोग, जयपुर को भेज सकें। प्रदर्शन में मौजूद उपभोक्ताओं ने निगम द्वारा प्रस्तावित टाईम ऑफ डे टैरिफ, ऊर्जा सघन उद्योग को रियायती टैरिफ दर का प्रस्ताव, राजस्थान के उद्योगो को प्रस्तावित दरों में रियायत, पॉवर फैक्टर रियायत आदि विभिन्न प्रस्तावों को सराहा और इस याचिका के संदर्भ में सुझाव दिये जिन पर व्यापक रूप से परस्पर चर्चा हुई। प्रबन्ध निदेशक श्री भाटी द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई कि इस याचिका पर वे अपने सुझाव विद्युत नियामक आयोग, जयपुर को आगामी 4 अक्टूबर तक भिजवाएं ताकि निगम उन सुझावों को अपनी कार्य प्रणाली में शामिल कर सकें।
निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री एम.बी. पालीवाल सहित निगम के अन्य अधिकारियों और विद्युत नियामक आयोग, जयपुर के भी अधिकारियों ने इस प्रेजेंटेशन में भाग लिया।
—000—
सहायक द्वितीय के पद हेतु दस्तावेज सत्यापनःः द्वितीय दिवस 135 अभ्यर्थी रहे उपस्थित
अजमेर, 12 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि सहायक द्वितीय की प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से गुरूवार 12 सितम्बर को 160 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु हाथीभाटा पावर हाऊस में बुलाया गया। द्वितीय दिवस 12 सितम्बर को कुल 135 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। दस्तावेज सत्यापन हेतु विभिन्न कमेटीयां गठित की गई है जो पूर्ण पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेगी। इससे पूर्व प्रथम दिवस 11 सितम्बर को हुए दस्तावेज सत्यापन में कुल 133 अभ्यर्थी उपस्थित रहें।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक सहायक द्वितीय के पद हेतु प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए चार दिनों तक कुल 610 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रत्येक दिवस में 160 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

error: Content is protected !!