किस्से का हक़दार कार्यक्रम संपन्न

सामाजिक कार्यों से जुड़ कर अजमेर में बदलाव की मुहिम छेड़े हुए यूनाइटेड अजमेर परिवार का एक शनिवार किस्से का हक़दार कार्यक्रम शनिवार दिनांक 14 -9 -19 को विजयलक्ष्मी पार्क में संपन्न हुआ |
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि कहानीकार हरी हिमतानी जी की कहानी आग अबी भी जल रही है का तिलकराज जी द्वारा भावपूर्ण वाचन किया गया |
बंटवारे के दंश और परिस्थितियों की तस्वीर उकेरती इस कहानी ने सभी श्रोताओं की आँखें नम कर दीं |
कार्यक्रम के आरम्भ में ने 86 वर्षीय कहानीकार हरी हिमतानी जी के जीवन परिचय दिया व् कहानी की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला |
तिलकराज जी ने अपनी गंभीर आवाज़ में बंटवारे के दर्द को ब्यान किया |
पद्मश्री श्री सी पी देवल व् श्री राम जैसवाल जी ने कहानी पर अपने विचार रखे |
कहानी के बाद स्वयं हरी हिमतानी जी श्रोताओं से रूबरू हुए |
उपस्थित कई अतिथियों ने बंटवारे के समय की अपने परिवार की कहानियां भी साझा की |
सहभागी वार्तालाप के पश्चात सुरेंद्र चतुर्वेदी जी सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील दत्ता , शिखा शर्मा , राजश्री बंसल व् ऋषभ हर्षवाल का विशेष योगदान रहा |

error: Content is protected !!