अजमेर मंडल पर विशाल श्रमदान का आयोजन

भारतीय रेल पर बड़े आयोजन के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का सन्देश देने के अन्तर्गत एक विशाल श्रमदान का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में अजमेर रेल मंडल पर इसका शुभारम्भ आज दिनांक 17 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने रेल कर्मचारिओं, अधिकारिओं, स्काउट एवं गाइड, कुली, वेंडर, सेवानिवृत रेल कर्मचारियों, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों आदि को अजमेर स्टेशन पर स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की स्वच्छता शपथ दिला कर की |इस अवसर पर विशाल श्रमदान अभियान चलाया गया जिसमे मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारिओं सहित रेल कर्मचारिओं स्काउट एवं गाइड, कुली, वेंडर, सेवानिवृत रेल कर्मचारियों, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों व मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के सदस्यों सहित 350 लोगों ने भाग लिया|
इस अवसर पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता रैली भी निकाली गयी जिसमे बच्चों व स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने व स्वच्छता बनाये रखने का सन्देश देने वाले बैनर, व नारों द्वारा लोगों को जागरु किया | इस विशेष अभियान में रेलवे स्टेशन पर लेखक निर्देशक श्री गोपाल बंजारा के द्वारा मंचित नुक्कड़ नाटक “स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त स्टेशन “भी प्रस्तुत किया गया जिसमे रेल यात्रिओं को अपने घर के तरह स्टेशन को भी साफ़ रखने में रेल प्रशासन को सहयोग देने का सन्देश दिया गया| सिंगल यूज प्लास्टिक के बढते उपयोग के कारण प्रदुषित हो रहे पर्यावरण के खतरों से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से संस्कार भारती अजमेरू के सोजन्य से एक खुबसूरत रंगोली भी सजाई गयी जिसका मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भी अवलोकन किया गया और सराहा | मंडल के अन्य स्टेशनों भीलवाड़ा, उदयपुर व आबू रोड़ सहित अन्य स्टेशनों पर भी श्रमदान किया गया और यात्रिओं व आमजन में स्वछता और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने हेतु प्रेरित किया गया |

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!