डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली को राष्ट्रीय साहित्य भूषण पुरस्कार

उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा दिया जाएगा दो लाख रूपये का पुरस्कार

अजमेर/ वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद् और वेदविज्ञ डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा दो लाख रूपये का राष्ट्रीय ‘साहित्य भूषण पुरस्कार‘ दिये जाने की घोषणा की गयी है। यह सम्मान डॉ पंचोली द्वारा हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष़्ा डॉ सदानन्द प्रसाद गुप्त ने वर्ष 2018 के 21 श्रेणी के विविध पुरस्कारों की आज घोषणा की है। इस पुरस्कार के लिए गठित चयन समिति ने देशभर के 20 विद्वान साहित्यकारों का इसके लिए चयन किया है।
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई 1935 को जन्मे डॉ पंचोली ने 34 वर्षाें तक विविध महाविद्यालयों में अध्यापन किया और वे राजस्थान सहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष सहित ब्रज भाषा अकादमी व संस्कृत अकादमी के सदस्य भी रहे हैं। हिन्दी, संस्कृत और राजस्थानी भाषा के विद्वान डॉ पंचोली नाटक, एकांकी, नाटक, कविता, लघुकथा, निबन्ध, आलेख, बाल साहित्य, वेद चिन्तन, गांधी चिन्तन इत्यादि सभी विधाओं में निरन्तर लिखते रहे हैं। डॉ पंचोली क 150 से अधिक ग्रंथ प्रकाशित हुए हैं और लगभग 6000 से अधिक रचनाएं प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। वेद और भाषा पर अनेक शोध ग्रंथ और शैक्षिक शब्दावली कोश भी लोकप्रिय रहे हैं तथा ध्रुवश्री नाटक सहित अनेक पुस्तकें बोर्ड और विश्वविद्यालयों में पढ़ायी जा रही हैं। साथ ही भारत, अमरीका, इंग्लैण्ड सहित कई देशों के विश्वविद्यालयों में डॉ पंचोली के कृतित्व पर शोध हो रहे हैं। आपने सदैव नये साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने हेतु सक्रिय सहयोग दिया है।

–उमेश कुमार चौरसिया

error: Content is protected !!