सुदीप सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

अजमेर।
श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी कोठयारी ने अजमेर के श्री सुदीप जी सोनी को राजस्थान तीर्थ क्षेत्र कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया । ज्ञातव्य रहे की सुदीप जी सोनी
श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री और श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल महासभा के राष्ट्रीय मंत्री भी है ।
विजय पांड्या
9783933641

error: Content is protected !!