वार्षिक कलषाभिषेक एवं पदयात्रा कार्यक्रम 6 को

अजमेर 23 सितम्बर – संत षिरोमणी आचार्य गुरूवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आर्षीवाद एवं मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज संसघ की प्रेरणा से प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक कलषाभिषेक एवं भव्य पदयात्रा का कार्यक्रम दिनांक 06 अक्टूबर रविवार को ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
प्रचार प्रसार संयोजक राजकुमार पाण्डया ने बताया कि दिनांक 06 अक्टूबर को प्रातः 6ः30 बजे सोनी जी नंसिया से भव्य पदयात्रा जुलुस प्रारम्भ होकर आगरा गेट, नयाबाजार चौपड़, चुड़ी बाजार, गांधी भवन, मदार गेट, पड़ाव, आदिनाथ मार्ग, केसरगंज जैन मन्दिर, मार्टिनल ब्रिज, पाल बिचला जैन मन्दिर, श्रीनगर रोड, पार्ष्वनाथ जैन मन्दिर नाका मदार, श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर, पुलिया पर होते हुए ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र पहंुचेगा।
श्री पॉण्डया ने बताया कि पदयात्रा को श्रेष्ठी श्रीमान् प्रेमचन्द साहबजाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया जायेगा। जुलूस में भगवान के चित्र, बग्गी घोड़े, बैण्ड, ढोल के साथ हजारो श्रृद्धालु पैदल चलेगे। भक्ति करते हुए महिला मण्डल, युवा मण्डल, पुरूष मण्डल, बालिका मण्डल आदि एक ही वेष-भुषा में भक्ति नृत्य करते हुए अपनी प्रस्तुति देगे। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को पदयात्रा संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
संयोजक प्रेमचन्द साहबजाज ने बताया किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक प्रेमचन्द साहबजाज, सहसंयोजक अमित ढिलवारी, कोषाध्यक्ष कपिल दनगसिया, जुलूस संयोजक अजय साहुला, यातायात संयोजक सुधीप कोहले, भोजन व्यवस्था संयोजक नरेन्द्र पॉण्डया, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजकुमार पॉण्डया को जिम्मेदारी दी गई है। उक्त निर्णय पदयात्रा संघ की बैठक में लिया गया।

error: Content is protected !!