अजमेर मंडल पर स्वच्छ रेल परिसर दिवस मनाया गया

भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। अजमेर रेल मंडल पर इसका शुभारम्भ दिनांक 16 सितम्बर को श्रमदान अभियान चलाकर किया गया था । इस पखवाड़े के प्रत्येक दिन को विशेष थीम के अन्तर्गत मनाया जा रहा है | इसी कड़ी में आज दिनांक 23.9.19 को स्वच्छ परिसर दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत कार्य स्थल तथा रेल आवासों व परिसरों में सफाई के स्तर को बेहतर करने का कार्य श्रमदान द्वारा किया गया |
स्वच्छ रेल परिसर दिवस के अन्तर्गत मंडल पर की गयी गतिविधियाँ –
• कचरे को साफ करने और रेलवे कॉलोनियों, एरिया ट्रेनिंग सेंटर, विश्रामगृहों के कमरे में सुधार के लिए अभियान चलाया गया।
• रेलवे अस्पताल की सफाई का कार्य किया गया ।
• आमतौर पर अनदेखी कर रहे क्षेत्रों की सफाई की गयी ।
• अस्पताल और स्वास्थ्य इकाई, कोचिंग डिपो, रनिंग रूम और क्रू लॉबी सहित कार्यालयों को साफ और सुधारने के लिए अभियान चलाया गया।
• स्टेशन परिसरों के परिचालित क्षेत्रों में सफाई सुनिश्चित की गईं।
• रेलवे कॉलोनियों के नालियों को साफ किया गया।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!