निगम में भ्रष्टाचार व शहर में अनियमिताओं से आयुक्त को कराया अवगत

अजमेर 24 सितम्बर 2019 ( ) अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर ब्लाॅक अ अध्यक्ष मो. इमरान सिद्धिकी के नेतृत्व में एक षिष्ट मण्डल ने नगर निगम आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल से मुलाकात कर नगर निगम में हो रहे भष्टाचार से व शहर में हो रही अनियमितताओं से अवगत कराया।
अध्यक्ष मो. इमरान सिद्धिकी ने बताया कि आयुक्त चिन्मयी गोपाल को लिखित रूप से अवगत कराया कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी नगर निगम में भ्रष्टाचार कर रहे है उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानान्तिरित किया जाये ताकि शहर की जनता को राहत प्रदान हो सके। अवगत कराये गये पत्र में यह लिखा गया कि नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार व अनियमितताओं से अवगत कराया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप में नगर निगम मुख्य रिकार्ड रूम इंचार्ज चाॅंद मोहम्मद (कनिष्ठ लिपिक) रिकार्ड दिखाने व फोटो काॅपी देने के पैसे मांगता है। आॅरिजनल फाईल बेचता है और शराब पीकर रिर्काड रूम में बैठता है व फाईल में से दस्तावेज निकाल कर बेचता है। पैसे नहीं देने पर दस्तावेज फाईल में से निकाल कर जला देता है व फाईल ही गायब कर देता है। इसे तत्काल प्रभाव से रिकार्ड रूम से रिलीव करने का कष्ट करें। अवैध निर्माण शहर में धडल्ले से चल रहे है। जमादार एईन. एक्स.ई.एन अवैध निर्माण पर आॅंख बंद करके बैठे है। शहर के पुरानी मंडी, मदार गेट, दरगाह बाजार, लाखन कोठडी, लौगिया मौहल्ला में अवैध निर्माण धडल्ले से चल रहे है व नगर निगम की भूमि पर जोरषोर से कब्जे किये जा रहे है। पूर्व में भी अवैध निर्माण चिहन्ति किये गये उन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि जो अवैध निर्माण चिहिन्त किये है वह वापस कार्य कर रहे है। सेन्ट्रल गल्र्स पुरानी मंडी के सामने आपके द्वारा रूकवाया गया कार्य अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहा है। मिनी उर्स मुहर्रम में पेच वर्क व नालियाॅं व सड़क बनाने का जो ठेका हुआ या वह कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं किया और सिर्फ दिखावा कर के निगम से बिल पास करवा रहे है, मुहर्रम में हुए ठेके का बिल पास नहीं किया जाये व जिन ठेकेदारों ने काम नहीं करके व सम्बन्धित अधिकारियों से बिल पास कराने की कोषिष की है उनके फर्जी बिल रद्द कर उन पर कढ़ी कार्यवाही की जाये। बरसात के बाद सभी गली मौहल्ला में बरसाती मच्छरों से काफी बिमारियों उत्पन्न हो रही है लेकिन नगर निगम की तरफ से अभी तक कीटनाषक दवाई की फोंगिग की व्यवस्था नही कि जा रही है। इसे तुरन्त प्रभाव से चालू कि जाये। निगम का अतिक्रमण दस्ता गरीब व मजबूर व्यक्ति का सामान जब्त करते है जबकि जो उनको पैसे देते है उन्हें छोड़ देते है। अतिक्रमण दस्ते के इंचार्ज जो कि संविदा कर्मचारी है जिस पद से रिटायर्ड हुए है उस पद पर नहीं रहे सकते है। सत्यनारायण बोहरा ने अवैध लूट मचा रखी है। सब्जी, ठेले वालो से बेवजह पैसे लेते देखे जा सकते है। इन्हें तत्काल इस पद से मुक्त करके अन्यन्त्र स्थान पर लगाया जाये। नगर पालिका अधिनियम के तहत जो व्यक्ति जिस पद से सेवानिवृत होता है वह उस पद पर वापस नहीं लग सकता है। इसी क्रम में आने वाले त्यौहारों के सीजन में सड़को, नालियों की सही तरह से मरमम्त व देखरेख किये जाये ताकि लोगो को परेषानी का सामना ना करना पड़े। मुख्य रिकार्ड रूम की स्कैनिंग का कार्य किसके कहने से रोका गया है।
अवगत कराये गये पत्र में आयुक्त महोदया से कहा गया है कि इन सभी आवष्यक बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिषा निर्देष देकर शहर की बिगड़ी व्यवस्था को सुचारू रूप से करे व अतिक्रमण दस्ते के सत्यनारायण बोहरा व मुख्य रिकार्ड रूम के इंचार्ज चाॅंद मोहम्मद को तुरन्त प्रभाव से अन्यन्त्र स्थान पर स्थानान्तरित करें व हुई कार्यवाही से हमें अवगत करावे। साथ ही शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि अगर उक्त पत्र में जल्द ही कार्यवाही नहीं कि गई तो मुख्यमंत्री माननीय अषोक गहलोत व प्रदेषाध्यक्ष माननीय सचिन पायलट जी से मुलाकात कर इस घटनाक्रम से अवगत कराया जायेगा।
इस दौरान अजय गुर्जर, महेन्द्र कटारिया, धर्मीकान्त साहु, नरेष सोलीवाल, शहनाज आलम, लक्ष्मी बुन्देल, हंुमायु खान, राजेष गोडीवाल, हेमन्त जसोरिया, सीमा देवी, शहनाज खान, राजीव कच्छवाहा, दीपक पारवानी, विकास चैहान, गोमराज गुर्जर, दौलत नावंरिया, आरिफ खान, सलामुद्धिन, पियुष सुराणा, हेमराज खारोलिया, सुल्तान सिंह, सुनील माथुर, सलीम सी.के., नौरत बंजारा, जुबेर खान, गोपाल सिंह, सलीम पठान, नफीस खान, श्रीमती आषा सहित आदि ब्लाॅक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

(मो. इमरान सिद्धीकी)
मे. 9928633433

error: Content is protected !!