अब हर गांव में मिलेगा जाति, मूल निवास और पेंशन प्रमाण पत्र

अजमेर, 24 सितम्बर। राज्य सरकार ने ग्रामीणों को उनके घर के पास जाति, मूल निवास, आय, पेंशन एवं अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्घ कराने के लिए अब ग्राम सेवा सहकारी समितियों को सशक्त करने का निर्णय लिया है। जिले की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ई मित्र केन्द्र खोलकर ग्रामीणों को करीब 500 तरह की सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। जिले में 182 मे से 165 जीएसएस पर ई मित्र केन्द्र खोल दिए गए है। शेष में भी जल्द ही इन केन्द्रों का शुभारम्भ किया जाएगा।
राज्य के नए जनसम्पर्क आयुक्त एवं सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के.पवन ने आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए सहकारिता एवं सूचना तकनीक विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ग्रामीण को उसके घर के पास ही सभी सुविधाएं उपलब्घ करायी जाएं। इससे ग्रामीणों का समय व श्रम तो बचेगा ही, उन्हें दस्तावेज बनवाने में भी आसानी रहेगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों को गांवों के सशक्तिकरण के लिए उन्नत किया जा रहा है। इस कड़ी में प्रत्येक जीएसएस पर ई मित्र सेवा उपलब्घ रहेगी। ग्रामीणों को अपने काम के लिए उपखण्ड या तहसील मुख्यालय जाने के बजाय अपने गांव के ई मित्र केन्द्र पर आवेदन करना होगा। इस केन्द्र पर निर्धारित शुल्क देकर जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र, पेंशन एवं समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन किया जा सकता है। इसी ई मित्र के माध्यम से ग्रामीण कृषि, ड्राईविंग लाईसेंस एवं अन्य कामों के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा। अजमेर जिले में 182 जीएसएस मे से 165 पर ई मित्र केन्द्र खोले जा चुके हैं।

यह सेवाएं होंगी उपलब्ध
कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न आवेदन, मोबाइल बिल, बिजली व पानी के बिल, आस्क ए डॉक्टर, टेलिफोन बिल, मुख्यमंत्री जनआवास योजना आवेदन, सहकारिता विभाग योजनाओं के आवेदन, पशु पालन, ऊर्जा, जलदाय, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के आवेदन निर्धारित दरों पर किए जा सकेंगे।

गांधी जयंती पर सभी जीएसएस पर होगी विशेष आमसभा
अजमेर, 24 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आगामी 2 अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में विशेष आमसभा का आयोजन कर ग्रामीणों को ऋण एवं विभिन्न प्रमाण पत्रों की उपलब्धता करायी जाएगी। समितियों द्वारा नए सदस्य बनाने, स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण किया जाएगा।
जनसम्पर्क आयुक्त एवं सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने सहकारिता विभाग को निर्देश दिए है कि गांधी जयंती पर पूरी तैयारी के साथ आमसभा का आयोजन किया जाए। आमसभा में समिति स्तर पर नए सदस्य बनाना, ऋण आवेदन प्राप्त करना व ऋण वितरण करना, ई मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन, समिति के वार्षिक लेखे प्रस्तुत करना, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो डयूज प्रमाण पत्र जारी करना, वृक्षारोपण करना, महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान चलाना तथा ई मित्र संचालन करना आदि कार्य किए जाएंगे। अजमेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि आमसभा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। विभाग द्वारा श्रीमती मंजु जैन, डॉ शानू खन्ना, श्री महेन्द्र वर्मा, श्री गौरव हरसोना, श्री कैलाश चौमिया, श्रीमती दर्शना, श्री कुलदीप सिंह, श्री प्रहलाद सोनी, श्री यशपाल सिंह तथा श्री जगदीश प्रसाद चौहान को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!