अग्रेसन महोत्सव में महिला खेलकूद एवं डंडिया आज

अजमेर, 26 सितंबर। शहर में अग्र बंधुओं द्वारा आयोजित किए जा रहे श्री
अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आज महिला खेलकूद प्रतियोगिता डांडिया का
आयोजन किया जाएगा। इससे पहले गुरूवार को आयोजित ड्राइंग एंड पेंटिंग
प्रतियोगिता में 265 ब महोत्सव के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवं डा. विष्णु चौधरी के अनुसार
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहे महोत्सव के क्रम में
गुरुवार को समाज के विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए ड्राइंग एंड
पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें समाज के स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़
कर हिस्सा लिया। खास बात यह थी की महोत्सव समिति ने बच्चों को ड्राइंग
पेटिंग का विषय उनकी मन पंसद के आधार पर चयन करने की छूट प्रदान की रखी
हुई थी। किसी खास विषय पर फोकस करने के बजाय अपनी भावनाओं के अनुसार
उनमुक्त उड़ान कर चित्र उकरेने के लिए खुला छोड़ा गया। प्रतियोगिता कुल चार
वर्गों में विभाजित की गई जिनमें कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 9, कक्षा 10
से 12 तथा कक्षा 12 से आगे के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के बाद निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ ड्राइंग
–पेंटिंग करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिनमें प्रतिभागियों
को कमश: प्रथम से तृतीय स्थान के साथ ही सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए
गए। ग्रुप ए में आर्या बंसल अक्षल बसंल, गर्विता गोयल, वेदांत गर्ग
विजेता तथा कृति गोयल, निशिका गर्ग को सांत्वना पूरस्कार प्रदान किया
गया। ग्रुप बी में मोनिस्का गर्ग, माहिका अग्रवाल, दृष्टि गर्ग को विजेता
तथा एकांश गोयल, शाश्वी गर्ग को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। इस प्रकार
ग्रुप सी में आयुषि अग्रवाल, आयुष मंगल तथा अनुष्का अग्रवाल को विजेता
तथा ग्रुप डी में अंकित गुप्ता व दुर्गेश बंसल को प्रथम व दिव्तीय घोषित
किया गया। प्रतिभागियों को रमेश चंद अग्रवाल, विमल गर्ग, अमित राजवंशी,
शैलेंद्र अग्रवाल तथा राजेंद्र मित्तल ने पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता में निर्णायक के बतौर अमित राजवंशी रहे।

डांडिया व महिला खेलकूद आज
महोत्सव के तहत शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे से पब्लिक स्कूल में ही महिला
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती राज गुप्ता
पत्नी अनिल गुप्ता होंगी। प्रतियोगिताओं को आयु वर्ग के अनुसार चार
श्रेणी में विभाजित किया गया है। इनमें 6 वर्ष तक के लिए कछुआ रेस, 7 से
14 वर्ष तक के लिए उलटी रेस, आरीगामी(पेपर फोल्डिंग) 15 से 30 वर्ष के
लिए जूड़ा सजाओ, नेल आर्ट बनाओ तथा 30 व इससे अधिक आयु वर्ग के लिए
मेहंदी(दुल्हन मेहंदी) तथा गोटे की ज्वैलरी बनाना शामिल किया गया है।
महिला खेलकूद प्रतियोगिता की प्रभारी श्रीमती सोना गर्ग को बनाया गया है।

Shailendra Agarwal
9414280962

error: Content is protected !!