खिलौना बैंक से खिले बच्चो के चेहरे

केकड़ी । प्रदेश के 260 व पंजाब के 18 सरकारी स्कूलों में खिलौना बैंक खोल चुके मुम्बई के व्यवसायी महेन्द्र मेहता ने कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मन्दिर की अध्यापिका विमला नागला के विभिन्न नवाचारों से प्रभावित होकर उनके विद्यालय को भी खिलौना बैंक की सौगात दी है ताकि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ने का अवसर मिले।
पायलेट विद्यालय की प्रधानाचार्या गायत्री भारद्वाज के प्रयासों से स्थापित हुए इस खिलौना बैंक का शुभारम्भ शुक्रवार को विद्यालय में समारोहपूर्वक किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार कपिल शर्मा थे व अध्यक्षता पायलेट विद्यालय की प्रधानाचार्या गायत्री भारद्वाज ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत व अन्त्योदय टीम राजस्थान के सदस्य दिनेश वैष्णव मौजूद थे।
इस अवसर पर तहसीलदार कपिल शर्मा ने कहा कि यह टॉय बैंक उस वर्ग के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा जो महंगे और अच्छे खिलौने खरीदने में असमर्थ होते हैं। बच्चों को सही उम्र में सही खिलौने उपलब्ध कराके उनके विकास को सही दिशा प्रदान की जा सकती है। इस उद्देश्य से विद्यालय में स्थापित हुआ टॉय बैंक काफी कारगर सिद्ध होगा।
अन्त्योदय टीम राजस्थान के सदस्य दिनेश वैष्णव ने अन्त्योदय संस्था की स्थापना व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए खिलौना बैंक की इस मुहिम की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यापक मनमोहन उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका विमला नागला ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में तहसीलदार कपिल शर्मा, प्रधानाचार्या गायत्री भारद्वाज व विद्यालय के सभी स्टाफ ने 1100-1100 रुपये की राशि एकत्रित करके विद्यालय में स्मार्ट टीवी लाने की घोषणा की।
इस दौरान जितेन्द्र सिंह राठौड़, अनिल कुमार वर्मा, महावीर प्रसाद, कुलसुम बेगम, शान्ति शर्मा, प्रभा पंचोली, मंजू शर्मा, बरखा सेन, मंजू विजय, नीलम, वन्दना व मनोज सहित कई उपस्थित थे।

*अन्त्योदय खिलौना किट*
अन्त्योदय खिलौना बैंक मुम्बई की मुहिम के तहत विद्यालय में अल्फा न्यूमेरो बोर्ड, जम्बो इंडिया मेप, एवन प्ले ब्लॉक्स, मिसिंग लेटर, इलेक्ट्रो एजुकेशनल, मेच द नम्बर, फ्रॉग जायलोफोन, कलर टॉय बॉक्स, पार्ट्स ऑफ बॉडी गेम, द ग्रेट परफेक्शन गेम, फिक्स पिक्चर ब्लॉक्स, मैग्नेटिक स्लेट, टॉय बास्केटबॉल गेम, विभिन्न प्रकार के पजल सहित कई प्रकार के खिलौने उपलब्ध करवाए जाते है।

*यूँ हुई खिलौना बैंक की शुरुआत*
कुछ समय पूर्व अपनी पौत्री को खिलौनों से खेल-खेल में सीखाते समय महेन्द्र मेहता के मन में विचार आया कि गरीब तबके के बच्चे जो इतने महंगे खिलौने खरीदने में असमर्थ होते है उनके लिए क्या किया जाए ? तब उन्होंने मन में ठान लिया और पिछले वर्ष अन्त्योदय टॉय बैंक समूह की स्थापना की। तत्पश्चात केकड़ी ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश वैष्णव के कार्य से प्रभावित होकर सर्वप्रथम मण्डा विद्यालय में राज्य के पहले टॉय बैंक की स्थापना की। महेन्द्र मेहता पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के कार्यकाल में अन्त्योदय योजना से पहचान पाने वाले राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव पद्मश्री मीठालाल मेहता के छोटे भाई है।

*केकडी क्षेत्र के इन विद्यालयों में स्थापित हुआ खिलौना बैंक*
मण्डा, पायलेट केकड़ी, आनन्दपुर, जेतपुरा, चैच्या का खेड़ा, कादेड़ा, गर्ल्स केकड़ी, बीरवाड़ा, कोहड़ा व चारभुजा मन्दिर केकड़ी में खिलौना बैंक स्थापित हो चुका है व आमली, देवगांव, अलाम्बु व बोगला में भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा। अजमेर जिले के 32 विद्यालयों में अब तक खिलौना बैंक स्थापित किए जा चुके है।

*आगे की योजना- एक हजार स्कूलों का लक्ष्य*
अन्त्योदय टीम राजस्थान के सदस्य दिनेश वैष्णव ने बताया कि अब तक राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में 260 व पंजाब के 18 विद्यालयों में खिलौना बैंक स्थापित हो चुके है। अगले सत्र तक 1000 स्कूलों में खिलौना बैंक खोलने का लक्ष्य है। सरकारी विद्यालयों के बच्चों की अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान का स्तर सुधारने के लिए भी मटेरियल तैयार करवाया जा रहा है। कक्षा 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले गरीब बच्चों को 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस पूरी मुहिम में मुम्बई के बड़े व्यवसायी टीएस भण्डारी, रेणु भण्डारी, गगन चौधरी, अनिल वर्दिया, नेहा मेहता, दिनेश बाफना, सुरेश बाफना, मनोहर ओक, एमएस हरकावत, राकेश मेहता, निमेष जोशी, एमएस जैन, मुकेश सिरोहा, एनएस खमेसरा, गिरीश धुत व प्रशांत दिवन का सहयोग है।

error: Content is protected !!