जय गोयल की सतर्कता से टला लूट का बड़ा हादसा

वृद्ध महिला
अजमेर। कैसरगंज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रमेश जैन के अनुसार आज दिनांक 01.10.2019 को अजमेर के व्यस्ततम बाजार कैसर गंज में दिन दहाड़े एक वृद्ध महिला के साथ कुछ लोगो ने लूट का प्रयास किया जा रहा था जिसे व्यापार संघ के सचिव जय गोयल ने अपनी सतर्कता एवम बहादुरी दिखाते हुए अन्य व्यापारियों की मदद से एक बड़ी वारदात को अंजाम देंने से पहले ही आरोपियों को धर दबोचा। व्यापारिक संघ के जय गोयल के अनुसार वृद्ध महिला सोने के जेवरात पहने हुए आर्य समाज मार्ग कैसर गंज से स्टेशन रोड की तरफ जा रही थी और तभी कुछ लोगों ने उसका पीछा करते हुए उससे कहने लगे कि पास ही गली में हमारी दुकान पर हमारे सेठजी जी जन्म दिन है इसलिए कपड़ो पर भारी डिस्काउंट दे रहे है और महिला से बार बार उस दुकान पर जाने का दबाव बनाने लगे
जय गोयल
इसका पता चलने पर जय गोयल उस महिला के पास गए और उन लोगो से जबरजास्ती महिला को परेशान करने का कारण पूछने लगे तो उनमें से एक आदमी चकमा देकर भाग खड़ा हुआ और दूसरे से असंतुष्ट जवाब पाकर जय गोयल एवम क्षेत्र के व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया और कैसर गंज चैकी इंचार्ज बलदेव सिंह को बुलाकर घटना की जानकारी दी और उस आदमी को पुलिस के हवाले कर दिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रही है। महिला का कहना है कि इस सारी वारदात से वो बुरी तरह सहमी हुई है।
इस तरह खुलेआम दिन दहाड़े भरे बाजार में इस तरह की वारदात होना तो जय गोयल की सतर्कता से टल गया लेकिन आम लोगों को भी इस वारदात से सबक लेना चाहिए।

रमेश जैन अध्यक्ष कैसर गंज व्यापारिक संघ, अजमेर
जय गोयल सचिव कैसर गंज व्यापारिक संघ, अजमेर
9829927573

error: Content is protected !!