महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के योग एवं मानव चेतना विभाग में हुआ आयोजन
युवा छात्र छात्राओं में स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचय कराने, जीवटता से कर्मयोग का आचरण करने तथा जीवन मूल्यों के अनुरक्षण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा द्वारा गाँधी जयन्ती के अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के योग एवं मानव चेतना विभाग में उठो जागो युवा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग शिक्षक डॉ0 लारा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विवेकानन्द शिला स्मारक विजय गाथा पुस्तक पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र से परीक्षा ली गई। उन्होंने बताया कि अगले चरण के रूप में एक दिवसीय युवा कैंप आयोजित होगा तथा इसके पश्चात् चयनित विद्यार्थियों को पांच दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर हेतु पंजीकृत किया जाएगा।
(डॉ0 लारा षर्मा)
