अजमेर 03 अक्टूबर ( ) अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में बेसहारा महिला के घर में जबरदस्ती घुसकर ताले तोड़ने व कब्जा करने तथा स्वयं के मकान में प्रवेष ना करने पर माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय से महिला को उचित न्याय दिलाने व दोषियों के खिलाफ कढ़ी कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि नीता लखवानी के पिता ने अपनी जीवनकाल में अपने मकान के तीन हिस्से किये जिसमें दो भाईयों को व एक हिस्सा अपनी पुत्री नीता लखवानी को दिया। पिता की मृत्यु के पश्चात् नीता लखवानी अपने दो बच्चों के साथ जब भी अजमेर आती रूकती थी। कुछ माह पूर्व जब वह अजमेर आई तब अपने हिस्से के गेराज की चाबी अपने भाईयों को देकर कमरे के ताला लगाकर गई। परन्तु हाल ही में जब जुलाई माह में पुनः अजमेर अपने घर पहंुची तो नीता लखवानी के कमरे के ताले टुटे हुए थे और उस पर उसके भाई व उसकी पत्नी ने कब्जा कर रखा था जब उसने इसका विरोध किया तो उसे गाली गलौच करते हुए धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। इसी के चलते महिला कांग्रेस को जब घटना की जानकारी मिली तो महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने माननीय पुलिस अधिक्षक को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व पीडित को न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से अध्यक्ष सबा खान, अरूणा कच्छावा, शहनाज आलम, लक्ष्मी बुन्देल, राज लक्ष्मी करारिया, निषा जेसवानी व पीडिता नीता लखवानी मौजूद रही।
