अजमेर, 05 अक्टूबर। भारत सरकार के निर्देशानुसार सूचना केन्द्र में दो दिवसीय ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एम.एस.रावत ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा के तत्वावधान में जिलों के सभी बैंकों व वित्तीय संस्थानों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ग्राह सम्पर्क पहल कार्यक्रम का शनिवार को भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न बैंकों के लगभग 500 से अधिक ग्राह उपस्थित रहे। बैंक ऑफ बडौदा द्वारा आधार नामांकन की सुविधा का भी बडी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों को भी इस अवसर पर चैक वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि वित्तीय जागरूकता एवं आर्थिक सुरक्षा के संबंध में उपस्थित जन साधारण को अवगत कराया गया। विभिन्न बैंकों के लगभग 180 ग्राहकों को कुल मिलाकर रूपए 38 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए जिनमें मुद्रा, कृषि, एमएसएमई, शिक्षा, कार, आवास ऋण प्रमुख रहे।
समापन समारोह में बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रमुख विमल कुमार नेगी, यूको बैंक के अंचल प्रमुख श्री राजेश कुमार तिवारी, केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक श्री आर के मीना एवं नाबार्ड के उप महाप्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न बैंकों द्वारा अपने उत्पादों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की गई एवं नए ग्राहक भी जोड़े गए।
