सामाजिक उत्थान दिवस पर दिव्यांगों को उपकरण वितरित

अजमेर, 05 अक्टूबर। महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष समारोह के अन्तर्गत मनाए जाने वाले गांधी सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को सामाजिक उत्थान दिवस मनाया गया। मुख्य समारोह में वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शिविर लगाकर दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरित किए गए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद लखारा, पूर्व विधायक एवं गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं श्री शक्ति प्रताप सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवन एवं दर्शन पर विचार व्यक्त किए।
शिविर में भगवान महावीर विकलांग समिति द्वारा 5 ट्राई साईकिल, 15 व्हील चैयर, 15 मूक बघिरों के लिए बीटी मशीन, 5 दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए चाय की दुकान लगाने के लिए सेट तथा एक सिलाई मशीन वितरित की गई।
शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धजनों, विधवा एवं विशेष योग्यजनों के नवीन पेंशन आवेदन पत्र तैयार करने के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की गई। लीड बैंक द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए बैंकिंग से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, राजकीय बालिका गृह, दयानन्द बाल सदन, कॉलेज लेवल एनसीसी गल्र्स हॉस्टल द्वारा गांधी जी के भजन एवं रामधुनी का आयोजन किया गया। वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा जेरियाटिक पीड़ित, शारीरिक रूप से अक्षम, अपाहिज बच्चों और कुष्ठ रोग पर भ्रम और उपचार के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रारम्भ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक रूचि मोर्य ने शिविर की जानकारी दी तथा सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं श्री शक्ति प्रताप सिंह, भगवान महावीर विकलांग समिति के संयुक्त सचिव श्री सुरेश मेहरा, ज्योर्तिगमय सेवा संस्थान की वेद प्रभा, सर्वधर्म के श्री संघ के श्री प्रकाश जैन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!