निर्वाचित कार्यकारिणी की भी होगी विधिवत घोषणा एवं शपथ ग्रहण
अजमेर 12 अक्टूबर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा (साधारण सभा की बैठक) 13 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10ः30 बजे अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में लक्ष्मी नैन समारोह स्थल, लोहागल रोड, शास्त्री नगर में आयोजित की गयी है।
अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव नरेन्द्र बसंल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारम्भ महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ होगा, उसके बाद महासचिव द्वारा गत् आमसभा की कार्यवाही विवरण का पठन किया किया जायेगा तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा तत्पष्चात् अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन एवं वर्तमान कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की जायेगी।
इसके पश्चात् अग्रवाल समाज अजमेर के त्रिवार्षिक चुनाव 2019-2022 के लिये मनोनीत किये गये निर्वाचन अधिकारियों श्री रामचरण बंसल व श्री सुरेष अग्रवाल द्वारा निर्विरोध रूप से निर्वाचित कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की जायेगी और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव नरेन्द्र बंसल ने अग्रवाल समाज अजमेर के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में आवष्यक रूप से भाग लेने का आग्रह किया है।
(नरेन्द्र बंसल)
महासचिव,
मो. 8209396954