जैसलमेर / जेसलमेर साइकलिंग क्लब जेसलमेर का तरह सदस्यीय दल को शनिवार शाम शहीद राजेन्द्र सिंह भाटी की शहादत को नमन करने मोहनगढ़ के लिए अल्प संख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर,ग्रुप फ़ॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह दल जेसलमेर से सम और सम से शहीद राजेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक निवास स्थल मोहनगढ़ पहुंचेगा ।उसके बाद यह दल भारत पाक सीमा स्थित घोटारू ,शाहगढ़ ,लोंगेवाला तक जाएगा तथा भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई करेगा।।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजेन्द्र सिंह चौहान,आसाराम सिंधी,समाजसेवी खट्टन खान,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई,अविनाश बिस्सा,सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।
केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओ की यह सकारात्मक पहल है ।क्षेत्र के युवाओ के लिए यह राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति का जज्बा जगायेगा।।उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम हर दिल मे होना चाहिए।शहीदों के प्रति यह सम्मान है जो युवाओ की भावनाओ को दर्शाता है।साइकिल पर साढ़े तीन सौ किलोमीटर की यात्रा साहसिक कार्य है यह कार्य सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए किया जा रहा है तो यकीनन सराहनीय है।।सालेह मोहम्मद ने कहा कि आम जन को जागरुक करने के लिए ऐसे सार्थक कर्र्यक्रम नियमित आयोजित होने चाहिए।।इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने साइकलिंग दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साइकलिंग क्लब के सदस्य काफी सक्रिय होकर जन जागरण के कार्य मे जुटे हैं। शहीद की स्मृति में साढ़े तीन सौ किलोमीटर की यह यात्रा आमजन और खासकर युवाओ में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करेगी।।इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने भी सकलिंग दल को शुभकामनाएं दी।।इस दल में जोधपुर का साइकलिंग दल भी शामिल है जो शहीद राजेन्द्र सिंह की शहादत को नमन करने इस यात्रा में शामिल हुआ हैं।।सद्भावना और शहादत का संदेश लेकर इस यात्रा में गौरव जुनावा,डॉ सुभाष विश्नोई,संध्या भाटी,अशौक विश्नोई,रेणु सिंगल,प्रद्युम्न सिंह,परेश वड़गामा,सामीद, मगसिंह सिसोदिया,हितेश भाटी,रणवीर पुनिया,डॉ हितेश चौधरी, सत्यजीत खत्री,दिनेश खत्री,रवि टिलवानी,गजेंद्र शर्मा,करुणा केला,यू पी सिंह,किशोर,चेतन वैष्णव शामिल थे।कर्र्यक्रम का संचालन आसाराम सिंधी ने किया।।